कर्नाटक चुनाव: 222 सीटों पर 70 फीसदी हुआ मतदान

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 May, 2018 07:06 PM

karnataka election polling begins in 222 seats

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आज पांच करोड़ मतदाताओं में से 70 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। राज्य में वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में 71.45, वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 67.8 प्रतिशत...

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आज पांच करोड़ मतदाताओं में से 70 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। राज्य में वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में 71.45, वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 67.8 प्रतिशत और 2008 के विधानसभा चुनाव में 64.68 प्रतिशत वोट पड़े थे। आज हुए विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अभी तक के चुनावों प्रतिशत से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

राज्य में गर्म मौसम को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटे तक बढ़ाया है। मतों की गणना 15 मई की जाएगी। कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों के चुनाव में मतदान की सुबह धीमी शुरुआत ने सूरज चढऩे के साथ-साथ रफ्तार पकडऩी शुरू की और शाम होते-होते अच्छा-खासे वोट पड़ गए। मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये आकड़ों के अनुसार 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत 25-30 के आसपास पहुंच गया। 

PunjabKesari

अपराह्न दो बजे तक यह बढ़कर 45 प्रतिशत पर आ गया और मतदान के एक घंटा पहले तक मतदान का आकड़ा 65 प्रतिशत पर पहुंच गया था। पहली बार मतदान कर रहे 18-19 वर्ग के मतदातों में वोट डालने के लिए खासा उत्साह देखा गया। राज्य के बहुत से निर्वाचन क्षेत्रों ने महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा ज्यादा रहा। चुनाव में इस बार 15 लाख 42 हजार नये मतदाता शामिल हुए जो वर्ष 2013 की तुलना दोगुने से ज्यादा है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने यूनीवार्ता से कहा, मोटे तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

हेम्बल निर्वाचन क्षेत्र में लोटेगोल्लाहाल्ली मतदान केंद्र पर गड़बड़ी के कारण यहां दोबारा चुनाव का आदेश दिया गया है। कुल 164 मतदान इकाइयों, 157 नियंत्रण इकाइयों और 470 वीवीपीएटी मशीन में यांत्रिक समस्याएं आयी लेकिन इनको तुरंत बदल दिया गया। इससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ। मतदान में कुछ गड़बड़ी की शिकायतें मिली और प्रशासन इसकी जांच करेगा।

PunjabKesari

मोदी का यूथ को मैसेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के लोगों से आज राज्य विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है। मोदी ने ट्वीट किया, मैं कर्नाटक की मेरी बहनों और भाइयों से आज बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे मतदान कर अपनी भागीदारी के साथ लोकतंत्र के इस त्यौहार को समृद्ध करें।
PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!