कनार्टक चुनाव- जानिए कौन-सी सीट पर किसने मारी बाजी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 May, 2018 06:01 PM

karnataka elections  know which constituency

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों से आज सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगा क्योंकि राज्य के सीएम सिद्दारामैया अपनी एक सीट को बचा नहीं पाए। सिद्दारामैया के हाथों से चामुंडेश्वरी सीट फिसल गई। वहीं भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने अपनी जीत...

बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों से आज सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगा क्योंकि राज्य के सीएम सिद्दारामैया अपनी एक सीट को बचा नहीं पाए। सिद्दारामैया के हाथों से चामुंडेश्वरी सीट फिसल गई। वहीं भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने अपनी जीत दर्ज करवाई।


जानिए कौन-सी सीट पर किसने मारी बाजी
-भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा ने शिकारीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के गोनी मालातेसा को 35397 वोटों से हराया। भाजपा ने यह सीट बरकरार रखी। येदियुरप्पा को 86983 और कांग्रेस प्रत्याशी को 51586 मत मिले।

-मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे यतीन्द्र एस ने वरुना सीट जीती। उन्होंने भाजपा के टी बसावराजू को 58,616 मतों से हराया। 

-मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने बदामी सीट से चुनाव जीत गए हैं जबकि चामुंडेश्वरी सीट पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। सिद्दारामैया ने बदामी से भाजपा उम्मीदवार बी. श्रीरामुलू को 1696 वोटों से पराजित किया जबकि चामुंडेश्वरी से जनता दल (एस) के जी पी देवेगौड़ा ने सिद्दारामैया को 36042 मतों के भारी अंतर से हराया।

बदामी सीट पर सिद्दारामैया को 67599 और भाजपा उम्मीदवार को 65903 वोट मिले। चामुंडेश्वरी में देवेगौड़ा को 121325 मत मिले जबकि सिद्दारामैया को 85283 वोट मिले। यहां तीसरे स्थान पर रहे भाजपा उम्मीदवार एस.आर. गोपाल राव को 12064 मत प्राप्त हुए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!