कर्नाटकः बेंगलुरू में 14 जुलाई से 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं को छूट

Edited By Yaspal,Updated: 11 Jul, 2020 09:31 PM

karnataka lockdown for 1 week from july 14 in bengaluru

कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच शनिवार को बेंगलुरू शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई से एक सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा, ‘‘राज्य में रोजाना कोविड-19 के...

बेंगलुरूः कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच शनिवार को बेंगलुरू शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई से एक सप्ताह के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा, ‘‘राज्य में रोजाना कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर बेंगलुरू शहर और बेंगलुरू ग्रामीण में 14 जुलाई, मंगलवार रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।''
PunjabKesari
बयान के अनुसार इस अवधि में अस्पताल की सुविधाएं, किराना, दूध, सब्जी, दवाएं और दैनिक उपयोग की अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी। इसमें बताया गया कि पहले से निर्धारित मेडिकल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहकर कोविड-19 से निपटने में सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘जरूरी सामान खरीदने जाते समय सामाजिक दूरी बनाकर रखें, मास्क पहनें और लॉकडाउन से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।''
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!