कर्नाटक: भाजपा में बगावत, उमेश कट्टि ने खुद को घोषित किया CM उम्मीदवार

Edited By shukdev,Updated: 18 Oct, 2019 07:51 PM

karnataka rebellion in bjp umesh katti declared himself cm candidate

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं हुक्केरी के विधायक ने बागी रुख अख्तियार करते हुए शुक्रवार को स्वयं को राज्य के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। कट्टि ने हुक्केरी में से कहा,‘मैं राज्य के मुख्यमंत्री पद का दावेदार...

बेलगावी:कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं हुक्केरी के विधायक ने बागी रुख अख्तियार करते हुए शुक्रवार को स्वयं को राज्य के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। कट्टि ने हुक्केरी में से कहा,‘मैं राज्य के मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं। मुझे उपमुख्यमंत्री का पद पसंद नहीं है। यह केवल नाम मात्र का पद है। मैं एक दिन कर्नाटक अथवा पृथक उत्तर कर्नाटक राज्य का मुख्यमंत्री बनूंगा।'

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की ओर से महाराष्ट्र के सांगली और जाथ तालुक के लिए पानी छोड़े जाने संबंधी दिए गए आश्वासन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा,‘ चुनाव के दौरान कोई बयान देना आसान है,लेकिन यह ध्यान में रखना चाहिए कि कर्नाटक, विशेषकर यहां के सीमावर्ती इलाकों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को महाराष्ट्र पानी नहीं देता।'उन्होंने कहा,‘चुनावी जुमलों के लिए ऐसे बयान देना उचित नहीं है। मैं महाराष्ट्र को पानी दिए जाने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन इससे पहले स्थानीय स्तर पर पानी संबंधी समस्याओं को सुलझाया जाना चाहिए।' 

PunjabKesari
कट्टि ने कहा,‘केंद्र और राज्य के भाजपा नेता लंबित महादायी जल विवाद मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। केंद्र और राज्य दोनों को ही उत्तरी कर्नाटक के विकास पर ध्यान देना चाहिए और दक्षिणी कर्नाटक तथा राज्य के अन्य हिस्सों के बीच क्षेत्रीय असंतुलन को टालना चाहिए।'उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,‘अगर केंद्र और राज्य उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र का विकास करने में विफल रहते हैं तो मैं पृथक कर्नाटक राज्य के लिए संघर्ष करूंगा।'उन्होंने केंद्र और राज्य की सरकारों से दशकों पुराने कलासा-बांदुरी-महादायी पेयजल के लंबित मुद्दे को सुलझाने के लिए कदम उठाना चाहिए। 

PunjabKesari
उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा से महादायी नदी जल की साझेदारी के लिए कोई स्वीकार्य हल निकालने की अपील की। सुवरना विधान सौध के बारे में उन्होंने कहा कि इमारत के निर्माण में 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं,लेकिन वर्तमान में यह उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। इसके नियमित उपयोग के लिए राज्य विधानसभा का सत्र सुवरना विधान सौध में बुलाया जाना चाहिए। राज्य के पूर्व मंत्री रहे एवं इस बार मंत्रिमंडल में जगह पाने से वंचित कट्टि ने महाराष्ट्र और कर्नाटक का विभाजन करके नए राज्य के गठन की मांग की और कहा कि उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र की जनता भी यही चाहती है। उन्होंने कहा कि उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के 13 और महाराष्ट्र के तीन जिलों को शामिल कर नया राज्य बनाया जा सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!