पाक ने की सिख समुदाय के भावनाओं से खेलने की कोशिश: विदेश मंत्रालय

Edited By Anil dev,Updated: 06 Dec, 2018 06:34 PM

kartarpur corridor pakistan shah mahmood qureshi sushma swaraj

विदेश मंत्रालय ने करतारपुर कॉरिडोर मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की गुगली टिप्पणी पर नाराजगी जताई है।  विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर का सियासीकरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाक ने सिख समुदाय के भावनाओं...

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने करतारपुर कॉरिडोर मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की गुगली टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज कहा कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर का सियासीकरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाक ने सिख समुदाय के भावनाओं से खेलने की कोशिश की है। 

PunjabKesari

रवीश कुमार ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आस्था से जुड़े इस मुद्दे पर पाकिस्तान ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान ने जो वादा किया है उसे पूरा करेगा। रवीश कुमार ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का खोला जाना सिखों के लंबे समय से लंबित मांग का पूरा होने जैसा है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को कुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री खान ने ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में भारत सरकार की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए एक गुगली फेंकी। हालांकि, कुरैशी के इस बयान की भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी आलोचना की थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!