राजकीय सम्मान के साथ होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार, अाज नहीं होगा कोई सरकारी कामकाज

Edited By Pardeep,Updated: 08 Aug, 2018 05:28 AM

karunanidhi s funeral will be done with state honor the union home ministry

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात को घोषणा की कि द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन के शोक में बुधवार को दिल्ली, सभी राज्यों की राजधानियों और पूरे तमिलनाडु में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) आधा झुका रहेगा। केन्द्र ने फैसला किया है कि चेन्नई में...

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात को घोषणा की कि द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन के शोक में बुधवार को दिल्ली, सभी राज्यों की राजधानियों और पूरे तमिलनाडु में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) आधा झुका रहेगा। 
PunjabKesari
केन्द्र ने फैसला किया है कि चेन्नई में बुधवार को करुणानिधि का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। द्रविड़ नेता के निधन के बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से अाज देशभर में शोक मनाया जाएगा। इस दौरान कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा। हालांकि, बुधवार स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी नहीं होगी। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सुप्रीमो एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का मंगलवार को कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। कावेरी अस्पताल की ओर से जारी बुलिटेन के अनुसार करुणानिधि ने शाम 6 बजकर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और स्थिति बिगड़ने पर उन्हें 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!