कश्मीर: किश्तवाड़ अस्पताल में आतंकी हमले में घायल RSS नेता की मौत, कर्फ्यू लगा

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Apr, 2019 04:29 PM

kashmir rss leader dies in terror attack in kishtwar hospital

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकी हमले में घायल आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा की मौत हो गई है। मंगलवार को बुर्का पहने बंदूकधारी ने चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकी हमले में घायल आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा की मौत हो गई है। मंगलवार को बुर्का पहने बंदूकधारी ने चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी जिससे सुरक्षाकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान चंद्रकांत शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। हमलावर घटनास्थल पर अपने हथियार छोड़कर भाग गया।

सूत्रों के अनुसार चंद्रकांत शर्मा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे और पिछले कुछ समय से उन्हें धमकियां मिल रही थीं। प्राप्त खबरों के अनुसार जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी है और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2018 में भाजपा के नेता अनिल परिहार और उनके भाई की अज्ञात आतंकवादियों ने किश्तवाड़ में हत्या कर दी थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!