कश्मीर: हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी, श्रीनगर एयरबेस को निशाना बना सकते हैं आतंकी

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 May, 2019 10:42 AM

kashmir terrorists can target attack on srinagar airbase high alert

जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में आतंकी हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। खूफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी घाटी में दहशत फैलाने की फिराक में हैं। खूफिया एजेंसियों के मुताबिक इस बार उनका निशाना श्रीनगर और अंवतीपोरा एयरबेस हो...

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में आतंकी हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। खूफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी घाटी में दहशत फैलाने की फिराक में हैं। खूफिया एजेंसियों के मुताबिक इस बार उनका निशाना श्रीनगर और अंवतीपोरा एयरबेस हो सकता है। घाटी में खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और उन्हें राज्य में हर गतिविधि पर पूरी नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।
PunjabKesari

साथ ही सुरक्षा क लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के आदेश दिए गए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर वायुसेना के एयरबेस हैं। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जिसका बदला लेते हुए बालाकोट पर एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक की थी और आतंकियों के कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए थे। आतंकी भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं और ऐसे में हो सकता है कि वे किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में हो।

PunjabKesariPunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!