कठुआ कांड: भाजपा ने लिए मंत्रियों के इस्तीफे!

Edited By Anil dev,Updated: 18 Apr, 2018 10:40 AM

kathua gangrap bjp jammu and kashmir rashtriya swayamsevak sangh

कठुआ कांड में सी.बी.आई. जांच की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने पर चौतरफा दबाव के कारण 2 मंत्रियों के इस्तीफों के बाद भाजपा नेतृत्व जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल के आगामी फेरबदल के लिए नई रणनीति पर विचार-मंथन कर रहा है। नए सिरे से किए जा रहे...

जम्मू(बलराम): कठुआ कांड में सी.बी.आई. जांच की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने पर चौतरफा दबाव के कारण 2 मंत्रियों के इस्तीफों के बाद भाजपा नेतृत्व जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल के आगामी फेरबदल के लिए नई रणनीति पर विचार-मंथन कर रहा है। नए सिरे से किए जा रहे मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी के दौरान कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसी रणनीति के तहत पार्टी नेतृत्व ने सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए हैं। हालांकि, भाजपा के किसी पदाधिकारी ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है। 

फेरबदल के लिए चल रही है कई नामों पर चर्चा
भाजपा सूत्रों के अनुसार लम्बे समय से अटके भाजपा कोटे के मंत्रियों के फेरबदल के लिए वैसे तो बहुत पहले से कई नामों पर चर्चा चल रही है, लेकिन कठुआ कांड के बाद बनी नई परिस्थितियों में पार्टी अपने कोटे के मंत्रियों के नामों पर पूरी तरह नए सिरे से विचार करने का मन बना रही है। राज्य में सत्तारूढ़ होने के बाद भाजपा के मंत्रियों के खिलाफ शिकायतों का लम्बा दौर रहा है। जब-जब भी भाजपा हाईकमान अथवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से कोई बड़ा पदाधिकारी राज्य के प्रवास पर आया तो पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों एवं अन्य कार्यकत्र्ताओं ने मंत्रियों की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की शिकायतें कीं। ऐसे में पार्टी द्वारा अपने मंत्रियों के नामों पर नए सिरे से विचार करने का मन बनाया गया है। हालांकि, ज्यादातर मंत्री पुराने ही रहेंगे, लेकिन कुछ नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!