उन्नाव और कठुआ बलात्कार मामले के विरोध में आप करेगी PM आवास का घेराव

Edited By Anil dev,Updated: 13 Apr, 2018 04:00 PM

kathua rape gopal rai narendra modi manmohan singh

कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव सहित देश के विभिन्न इलाकों में मासूम बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के मामलों के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) रविवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने आज...

नई दिल्ली: कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव सहित देश के विभिन्न इलाकों में मासूम बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के मामलों के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) रविवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने आज कहा कि देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। राय ने कहा कि महिला सुरक्षा के मसले पर आप ‘मोदी के मौन’ के विरोध में देशव्यापी आंदोलन करेगी। इसकी शुरुआत रविवार को शाम 5 बजे यहां पटेल चौक पर पार्टी के कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर पीएम आवास की तरफ मार्च करेंगे। 

बलात्कार की घटनाओं पर मौन बनी हुई है दिल्ली पुलिस
राय ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से बलात्कार और उत्पीडऩ की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी तब मोदी जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मौन को चुनावी मुद्दा बनाया था, और अब आज वैसे ही हालात पैदा होने पर वह खुद मौन हो गए हैं।’’ आप नेता ने कहा कि दिल्ली में भी मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आने पर पुलिस मौन बनी रही। उसी तरह अब उन्नाव में भी आरोपियों को पकडऩे की जगह लड़की के पिता को गिरफ्तार करके उन पर हमला किया गया।  उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आप का नारा होगा महिलाओं पर हो रहा अत्याचार, कुछ तो बोलो मोदी सरकार’’। राय ने कहा कि पार्टी की मुख्य मांग होगी कि आरोपियों को संरक्षण देना बंद किया जाए। कठुआ और उन्नाव में हुई घटना के संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को पीएम आवास पर प्रदर्शन के बाद देश भर में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर आप अपना आंदोलन आगे बढ़ाएगी।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!