दिल को रखना है बीमारियों से दूर...तो रखें इन बातों का ध्यान

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Dec, 2019 11:03 AM

keep these things in mind to protect your heart from disease

देश में दिल से संबंधित मरीजों की संख्या 6 करोड़ से भी ज्यादा है। यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ भी रही है। ऐसे में खासकर खानपान को लेकर जागरूकता बनाने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि दिल के लिए क्या सही है क्या नहीं विशेषज्ञों कि मानें तो जो भी चीजें घर पर...

नई दिल्ली: देश में दिल से संबंधित मरीजों की संख्या 6 करोड़ से भी ज्यादा है। यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ भी रही है। ऐसे में खासकर खानपान को लेकर जागरूकता बनाने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि दिल के लिए क्या सही है क्या नहीं विशेषज्ञों कि मानें तो जो भी चीजें घर पर बनाई जाएं और अच्छे तेल में बनाई जाएं, वे सब खाई जा सकती हैं। यहां तक कि घर में अच्छे तेल में बने समोसे और पकौड़े जैसी चीजें भी कभी-कभार कम मात्रा में खाई जा सकती हैं।

PunjabKesari

मीठे में यह खाएं

  • सफेद चीनी की जगह ब्राऊन शूगर या सफेद बूरा चीनी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • नॉन-रिफाइंड गुड़ सबसे बेहतर है। बाजार में ज्यादातर चमकता रिफाइंड गुड़ उपलब्ध है, लेकिन वह सेहत के लिए हानिकारक है।
  • नॉन-रिफाइंड गुड़ कुछ कालापन लिए होता है लेकिन सेहत के लिए यह सबसे बढ़िया होता है।

PunjabKesari

इनसे रखें दूरी

  • नमक और चीनी का इस्तेमाल कम-से-कम करें।
  • फुल क्रीम दूध से परहेज करें, यह शरीर में फैट बढ़ाता है।
  • ज्यादा कार्बोहाइड्रेट्स वाली चीजें कम खाएं।
  • फास्ट और जंक फूड के साथ बाजार में मिलने वाली खाने की दूसरी चीजों से भी बचना चाहिए। इसका कारण यह है कि बाजार में खाना बनाते समय अमूमन सस्ते और घटिया घी-तेल और दूसरी चीजें इस्तेमाल होती हैं।
  • एक ही तेल में बार-बार तले जाने से खाने में ट्रांस-फैट्स बढ़ जाते हैं जोकि सेहत के दुश्मन हैं।
  • सबसे ज्यादा हानिकारक है तंबाकू। तंबाकू किसी रूप में न लें।
  • प्रोसैस्ड और प्रिजर्व्ड यानी डिब्बा और पैकेटबंद चीजें भी सेहत और खासकर दिल के लिए बेहद हानिकारक हैं।
  • ‘रैडी टू ईट’ या ‘सैमी कुक्ड फूड’ आइटम मसलन सब्जियां, बिरयानी, परांठे, मिठाइयां आदि के अलावा पैक्ड जूस, एनर्जी व सॉफ्ट ड्रिंक्स आदि भी दिल के लिए नुक्सानदेह हैं। ये खाना सबसे फायदेमंद सेहत के लिए सबसे फायदेमंद हैं ताजे फल और सब्जियां।
  • ड्राई फ्रूट्स, नट्स और सीड्स जैसे बादाम, अखरोट, पिस्ता, मूंगफली, खरबूजे-तरबूज के बीज आदि भी सेहत के लिए अच्छे हैं।
  • टोंड मिल्क और उससे बने दही, छाछ आदि सेहत के लिए अच्छे हैं।
    PunjabKesari
  • कभी-कभार थोड़ी मात्रा में मक्खन भी ले सकते हैं। साथ ही, ग्रीन और ब्लैक टी भी पीनी चाहिए जो कॉलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती है।
  • हफ्ते में 3 बार पूरा अंडा भी खाएं जबकि पीला भाग हटाकर सफेद हिस्सा तो रोज खाया जा सकता है।
  • मांसाहारी लोग चिकन और मछली खा सकते हैं। हालांकि मात्रा कम रखें और कोशिश करें कि यह ज्यादा तला-भुना न हो।
  • अच्छे फैट्स में सरसों का तेल सबसे बेहतर है, लेकिन यह कच्ची घानी का ही होना चाहिए।
  • देसी घी का इस्तेमाल भी सीमित मात्रा (रोजाना 1-2 छोटे चम्मच) में लाभदायक है।
    PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!