दिल्ली में खुल सकेंगे जिम और योगा सेंटर, केजरीवाल सरकार ने जारी किया आदेश

Edited By Yaspal,Updated: 14 Sep, 2020 12:17 AM

kejriwal government issued order to open gym and yoga center in delhi

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से जिम और योगा सेंटर खुल सकेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई Unlock 4.0 की गाइडलाइंस के तहत दिल्ली सरकार ने आधिकारिक तौर पर आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, जिम और योग संस्थान को तुरंत प्रभाव से खोलने की...

नई दिल्लीः राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से जिम और योगा सेंटर खुल सकेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई Unlock 4.0 की गाइडलाइंस के तहत दिल्ली सरकार ने आधिकारिक तौर पर आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, जिम और योग संस्थान को तुरंत प्रभाव से खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन इस दौरान इन्हें केंद्र सरकार की तरफ से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को लागू करना होगा।


दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, जिम और योगा सेंटर के अलावा साप्ताहिक बाजार को भी 30 सितंबर तक खोलने की इजाजत दी गई है। 14 सितंबर से 30 सितंबर तक सभी 3 नगर निगमों/एनडीएमसी/दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में एक जोन में एक दिन एक साप्ताहिक बाजार खुलेगा।

दिल्‍ली में जारी है कोरोना का कहर
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 4,235 नए मरीज सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.18 लाख हो गई। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 29 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक केंद्र शासित प्रदेश में 4,744 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार पांचवां दिन है, जब दिल्ली में चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक मामले शनिवार को आए थे, जब 4,321 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अबतक 2,18,304 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 1,84,748 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 56,656 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 10,116 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई है जबकि 46,540 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन जांच विधि से की गई।

दिल्ली में शुक्रवार को सबसे अधिक 60,580 नमूनों की जांच की गई थी जबकि शनिवार को 60,076 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने गत 13 दिनों में 5.5 लाख नमूनों की जांच की है। इस प्रकार प्रत्येक दिन औसतन 42 हजार नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में 31 अगस्त तक 15,83,485 नमूनों की जांच की गई थी, जो रविवार को बढ़कर 21,39,432 हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जितने नमूनों की जांच की गई, उनमें संक्रमित होने की दर 7.48 प्रतिशत है। हालांकि, दिल्ली में कुल नमूनों की जांच में रिपोर्ट संक्रमण की पुष्टि होने की दर 10.20 प्रतिशत है। बुलेटिन के मुताबिक अगस्त के अंत के मुकाबले शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दोगुनी हुई है। दिल्ली में 31 अगस्त को जहां 14,626 मरीज उपचाराधीन थे, वहीं रविवार को यह संख्या बढ़कर 28,812 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 31 अगस्त के मुकाबले 13 सितंबर को निषिद्ध क्षेत्रों में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 833 से बढ़कर 1,488 हो गई है। इस अवधि में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 4,146 से बढ़कर 6,503 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में 31 अगस्त को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों में से 9,999 बिस्तर खाली थे जो रविवार को घटकर 7,874 रह गई है।

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल नीत सरकार ने अगस्त के अंत में संक्रमण के मामले बढ़ने पर कोविड-19 जांच सुविधा का विस्तार दिल्ली सरकार के अस्पतालों, डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिक में किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि रोजाना जांच की संख्या बढ़ाकर 40 हजार की जाएगी। इसके लिए सरकार ने साप्ताहिक बजारों, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर और दिल्ली में इलाज और काम करने आने वाले व्यक्तियों की जांच शुरू की।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!