कोविड-19: केजरीवाल सरकार ने शुरू किया दिल्ली के 21 हॉटस्पॉट एरिया में ऑपरेशन शील्ड

Edited By shukdev,Updated: 10 Apr, 2020 05:11 AM

kejriwal government s operation shield started in 21 hotspot area of delhi

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के 21 इलाकों में ‘ऑपरेशन शील्ड'' चलाने की गुरुवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले वाले इन इलाकों के लोगों से ‘ऑपरेशन...

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के 21 इलाकों में ‘ऑपरेशन शील्ड' चलाने की गुरुवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले वाले इन इलाकों के लोगों से ‘ऑपरेशन शील्ड' को क्रियान्वित करने में सहयोग करने की अपील की और कहा कि ये सख्त उपाय हैं लेकिन अन्य लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए जरूरी हैं। 

PunjabKesari
केजरीवाल ने इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि किसी क्षेत्र से पॉजिटिव मामला आने पर उस इलाके का भौगोलिक सीमांकन करने के बाद अंग्रेजी के शब्द शील्ड के पहले अक्षर ‘एस' के तहत उस क्षेत्र को सरकार फौरन ही सील कर देगी। उन्होंने कहा,‘अगले चरण में हम सील किए गए इलाकों में लोगों को उनके घर में ही पृथक वास में रखेंगे और तीसरे चरण में कोविड-19 के लक्षणों वालों को अलग करेंगे तथा उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाएंगे।'
 
Operation SHIELD
S (सीलिंग ऑफ एरिया),

H (होम क्वारनटीन),

I (आइसोलेशन ऑफ इंफेक्टेड पेशेंट),

E (Essential services-जरूरी सेवाएं),

L (लोकल सैनेटाइजेशन),

D (डोर टू डोर सर्वे)

केजरीवाल ने कहा कि ‘ई' अक्षर के तहत सरकार आवश्यक वस्तुओं की घरों तक आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। इसके बाद सरकार ऐसे इलाकों को संक्रमण मुक्त करेगी जहां एक या दो पॉजिटिव मामले पाए गए हों। मुख्यमंत्री ने कहा,‘डी अक्षर के तहत, घर-घर जाकर यह जांच की जाएगी कि क्या किसी को खांसी या कोविड-19 के अन्य लक्षण हैं।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!