दिल्ली में इस समय 7000 बेड खाली, कोरोना मरीजों को नहीं होगी कोई परेशानी: केजरीवाल

Edited By vasudha,Updated: 22 Jun, 2020 03:07 PM

kejriwal says corona patients will not have any problem

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत चीन के बीच चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम चीन के ख़िलाफ़ दो युद्ध लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ हम बॉर्डर पर और दूसरी तरफ चीन से आए वायरस का सामना कर रहे हैं...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि देश वर्तमान में चीन के साथ दो मोर्चों एक सीमा और दूसरा वहां के वायरस से लड़ाई लड़ रहा है और किसी को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। केजरीवाल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहला हमारे डॉक्टर्स चीन के वायरस के खिलाफ लड़ रहे है और दूसरा भारत के वीर जवान सीमा पर लड़ रहे है। हमारे 20 जवान सीमा की सुरक्षा करते वक़्त पीछे नही हटे तो हम सब भी पीछे नहीं हटेंगे। 

PunjabKesari

दिल्ली में कोरोना वायरस से जंग लड़ने में केंद्र से मिल रहे सहयोग का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब घर पर संक्रमण का उपचार करवा रहे मरीजों को सरकार ऑक्सीजन पल्स मीटर देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब गंभीर कोरोना मरीज काफी कम हैं। बिना लक्षण वाले मरीज ज्यादा है जो घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अब हर मरीज़ को पल्स मीटर देने जा रही है। इससे मरीज खुद अपना ऑक्सीजन स्तर घर पर जांच सकेंगे। अगर उन्हें लगता है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है तो वो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  हमने युद्धस्तर पर कोरोना बेड का इंतज़ाम किया है। दिल्ली में इस समय लगभग 7000 बेड खाली है। लोगों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। सरकार बेड की कमी बिल्कुल नहीं होने देंगी।

PunjabKesari

केंद्र सरकार से मदद का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा आज दिल्ली में कोरोना के लगभग 25,000 सक्रिय मामले हैं। इसमें से अस्पतालों में 6,000 और होम आइसोलेशन में 12,000 लोग हैं। अच्छी खबर ये है कि एक हफ़्ते में केवल 1,000 सक्रिय मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में हर रोज 5000 टेस्ट हुआ करते थे और अब 18000 टेस्ट किये जा रहे है। देश में दिल्ली कोरोना मामल़ों में दूसरे स्थान पर है। यह कुल मामले 59747 हैं जबकि 2176 की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा पिछले दस दिन में कोरोना के 23 हजार मामले आए हैं। दिल्ली में कोरोना की रैपिड जांच शुरु हो गई है और रोजाना 18 हजार टेस्ट किये जा रहे हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!