कृष्ण भक्ति से सराबोर हुई राजधानी, केजरीवाल सिसोदिया ने भी किए गोविंद के दर्शन

Edited By vasudha,Updated: 25 Aug, 2019 10:56 AM

kejriwal sisodia visited iskon temple

राजधानी में शनिवार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। श्रीकृष्ण भक्ति से राजधानी सराबोर हो गई। राजधानी में हर तरफ हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की गूुज सुनाई पड़ती रही...

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): राजधानी में शनिवार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। श्रीकृष्ण भक्ति से राजधानी सराबोर हो गई। राजधानी में हर तरफ हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की गूुज सुनाई पड़ती रही। वहीं इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जन्माष्टमी के अवसर पर सपरिवार ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कॉन मंदिर पहुंचे। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने अपनी मां, पिता, पुत्री और पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की। भगवान कृष्ण के स्वरूप को स्नान करवाया और नमस्कार किया। इस अवसर पर मनीष सिसोदिया के साथ-साथ ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज और इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक बृजेन्द्र नंदन दास भी मौजूद थे। इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शनिवार की देर रात तक पूजा अर्चना की गई। यहां थाईलैंड के फूलों से सजावट की गई और भगवान के स्वरूप को महाराष्ट्र, बैंगलोर से मंगाए गए फूलों से सजाया गया। 

PunjabKesari

रोशनी की आकर्षक सजावट के लिए एलईडी लाइट का प्रयोग किया गया ताकि ऊर्जा बचत के उद्देश्य को भी हासिल किया जा सके। बृजेन्द्र नंदन ने बताया कि जन्माष्टमी का पर्व देश और विदेश में स्थित सभी इस्कॉन मंदिरों में मनाया गया। ईस्ट ऑफ कैलाश में जन्मोत्सव को बड़े स्तर पर मनाया गया। श्रीकृष्ण भगवान के लिए वृंदावन के कलाकारों ने विशेष पोशाक तैयार की गई। भगवान को विशेष वस्त्र पहनाए गए व आकर्षक शृंगार किया गया। अनुष्ठान के तहत रविवार तड़के चार बजे आरती की गई हालांकि दर्शनों के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रात दस बजे महाभिषेक किया गया और रात 12 बजे जन्मोत्सव मनाया गया। कान्हा को 1008 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया।

PunjabKesari

दिल्ली में भगवान कृष्ण के मशहूर मंदिरों लक्ष्मी नारायण मंदिर, इस्कॉन मंदिर, अमर कॉलोनी, कृष्ण प्रणामी मंदिर, हरे कृष्ण मंदिर एवं अन्य मंदिरों को त्योहार के अवसर पर सजाया गया था। शहर के विभिन्न हिस्सों में पर्व के दिन विशेष शोभा यात्राएं निकाली गईं। दिल्ली यातायात पुलिस ने मंदिरों के आसपास और जन्माष्टमी आयोजन स्थलों पर भीड़ एवं वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिये विशेष इंतजाम किए थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!