PM मोदी की लोकप्रियता घटते ही केजरीवाल ने बदली हमलों की रणनीति

Edited By vasudha,Updated: 03 Jun, 2018 05:26 PM

kejriwal strategy or attacks on modi

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल वर्ष 2019 के आम चुनाव के लिए माहौल बनने की शुरुआत के साथ ही राजनीतिक खेल भी खेलते प्रतीत हो रहे हैं...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल वर्ष 2019 के आम चुनाव के लिए माहौल बनने की शुरुआत के साथ ही राजनीतिक खेल भी खेलते प्रतीत हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं और राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि और सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलों की अपनी रणनीति में बदलाव कर लिया है। वर्ष 2017 में पंजाब में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन तथा उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा अन्य दलों का सूपड़ा साफ कर दिए जाने के बाद केजरीवाल ने पीएम पर अपने हमलों की तीव्रता कम करने का फैसला किया था।
   PunjabKesari
भाजपा कर रही हार का सामना
केजरीवाल एक साल से अधिक समय तक अपनी इस रणनीति पर कायम रहे लेकिन हाल में भाजपा की कई चुनावी हार और केंद्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ धीरे-धीरे बढ़ रही सत्ता विरोधी लहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मोदी पर अपने हमलों की धार तेज करने का फैसला कर लिया है। आप के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम के बाद 2017 में केजरीवाल ने जब अपनी रणनीति में बदलाव किया तो तब मोदी का करिश्मा बरकरार था। आप ऐसे नेता पर हमले नहीं करते जो लोकप्रिय हो क्योंकि उसका उल्टा असर होता है। लेकिन अब जब वह (मोदी) अलोकप्रिय हो रहे हैं तो रणनीति बदल गई है।  

PunjabKesari
भाजपा के खिलाफ विपक्ष हुआ एकजुट 
वरिष्ठ नेता के अनुसार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के चलते मोदी सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से, हालिया उपचुनावों में भाजपा की हार तथा भाजपा के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होने की वजह से केजरीवाल ने रणनीति बदल ली है। गत 31 मई को आए उपचुनाव परिणामों में भाजपा महज एक लोकसभा सीट पर जीती थी। विधानसभा सीटों में से भी उसके खाते में केवल एक सीट आई थी। इसके बाद केजरीवाल ने सावधानी के साथ एक ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की थी जिन्हें उन्होंने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अपने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत निशाना बनाया था। उसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी केजरीवाल ने मनमोहन को निशाना बनाया था। 

PunjabKesari
महागठबंधन का केजरीवाल को फायदा 
उपचुनाव परिणाम के बाद केजरीवाल ने कहा था कि परिणाम प्रधानमंत्री के खिलाफ लोगों के गुस्से को दिखाते हैं। राजनीतिक विश्लेषक संजय कुमार ने कहा कि जब कोई नेता लोकप्रिय हो तब उस पर हमला करने का उल्टा असर होगा। अब जब विपक्ष मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहा है, उपचुनाव परिणाम जब सत्ता विरोधी लहर दिखाते हैं तो केजरीवाल को फायदा दिख रहा है और वह हमले कर रहे हैं। आप की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल मनुष्य हैं और वह जवाबी हमला करेंगे ही। दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया गया है।
PunjabKesari

भारद्वाज ने कहा कि हमने अपने हमलों को कम करने तथा काम पर ध्यान देने की रणनीति अपनाने की कोशिश भी की लेकिन पिछले एक साल में हुई घटनाएं दिखाती हैं कि इस रणनीति ने काम नहीं किया है। वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर सीबीआई के छापे, मुख्यमंत्री अंशु प्रकाश पर आप विधायकों के कथित हमले के संबंध में मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ किए जाने, दिल्ली सरकार के सलाहकारों को हटाए जाने तथा पीडब्ल्यूडी कार्य में कथित अनियमितता के मामले में केजरीवाल के रिश्तेदार की गिरफ्तारी के संबंध में बोल रहे थे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!