दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का CM केजरीवाल किया ने उद्घाटन

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 May, 2018 05:45 PM

kejriwal to inaugurate delhi metro s magenta line today

केंद्रीय शहरी कार्य और आवास मंत्री हरदीप पुरी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड पर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया । इस खंड पर कल से विधिवत रूप से मेट्रो सेवा शुरू...

नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी कार्य और आवास मंत्री हरदीप पुरी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड पर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया । इस खंड पर कल से विधिवत रूप से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।  पुरी और केजरीवाल ने 25.6 किलोमीटर लंबे इस खंड के नेहरू प्लेस के निकट नेहरू एंकलेव स्टेशन पर मेट्रो को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस लाइन के कालकाजी मंदिर से बोटेनिकल गार्डन नोएडा तक मेट्रो सेवा पहले से ही चल रही है। 
PunjabKesari
कल सुबह छह बजे कालकाजी मंदिर और जनकपुरी पश्चिम स्टेशनों से एक साथ इस खंड पर ट्रेन सेवा शुरू हो जायेगी। इस खंड पर 16 स्टेशन होंगे और इसके चालू होने के बाद पश्चिमी दिल्ली का जनकपुरी क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली होते हुए सीधे नोएडा से जुड़ जाएगा। इस लाइन की कुल लंबाई 38.2 किलोमीटर होगी। इस खंड के शुरू होने के बाद इंडिरा गांधी हवाई अडडे का घरेलू उडान वाला टर्मिनल-1 भी मेट्रो से जुड जायेगा।  जनकपुरी से कालकाजी मंदिर खंड के बीच दो इंटरचेंज स्टेशन जनकपुरी पश्चिम तथा हौज खास होंगे जो क्रमश: ब्लू और येलो लाइनों को मजेन्टा लाइन से जोडेंगे। 
PunjabKesariइस खंड के सभी 14 स्टेशन भूमिगत हैं जबकि केवल दो स्टेशन सदर बाजार तथा शंकर विहार एलिवेटिड हैं। इसके स्टेशनों में जनकपुरी पश्चिम, डाबडी मोड, दशरथ पुरी, पालम, सदर बाजार, टर्मिनल 1 हवाई अड्डा, शंकर विहार, वसंत विहार, मुनिरका, आर के पुरम, आईआईटी, हौज खास, पंचशील पार्क, चिराग दिल्ली, ग्रेट कैलाश एंकलेव, नेहरू एंकलेव और कालकाजी मंदिर हैं।  इस खंड के चालू होने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 278 किलोमीटर पहुंच जाएगी और स्टेशनों की संख्या 202 हो जाएगी। इस तरह दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण के तहत 88 किलोमीटर लंबी लाइन का काम पूरा हो जाएगा जबकि शेष 72 किलोमीटर पर तेजी से काम हो रहा है और इसके भी जल्द पूरा होने की संभावना है।  

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!