गर्भवती मादा हाथी की दर्दनाक मौत पर फूटा देश का गुस्सा,  रतन टाटा बोले- मैं दुखी और स्तब्ध हूं

Edited By Anil dev,Updated: 04 Jun, 2020 12:07 PM

kerala elephant ratan tata

केरल के पलक्कड जिले में पिछले माह एक गर्भवती हथनी की निर्मम हत्या ने सब को हिला कर रख दिया है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई बड़ी संस्थाओं ने प्रेग्नेंट हथिनी की दर्दनाक मौत पर इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं अब उद्योगपति रतन टाटा ने इस घटना पर दुख व्यक्त...

नई दिल्ली: केरल के पलक्कड जिले में पिछले माह एक गर्भवती हथनी की निर्मम हत्या ने सब को हिला कर रख दिया है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई बड़ी संस्थाओं ने प्रेग्नेंट हथिनी की दर्दनाक मौत पर इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं अब उद्योगपति रतन टाटा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए गर्भवती हथनी की मौत को सोची समझी हत्या करार देते हुए ट्वीट किया है। 


उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जानवरों के लिए इंसाफ की मांग की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मैं यह जानकर दुखी और स्तब्ध हूं कि लोगों के एक समूह ने एक निर्दोष, निष्क्रिय गर्भवती हथिनी की मौत का कारण बनते हुए, उसे पटाखे से भरा अनानास खिलाया। उन्होंने आगे लिखा, मासूम जानवरों के साथ की गई इस तरह की चीजें उनसे बिलकुल अलग नहीं है जो इंसानों की हत्या कर देते हैं। उन्होंने अपनी बात को हथिनी के लिए इंसाफ मांगते हुए खत्म किया।

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई 
वहीं केरल सरकार ने बुधवार को कहा कि पलक्कड जिले में पिछले माह एक गर्भवती हथनी की निर्मम हत्या मामले की जांच वन्यजीव अपराध जांच दल करेगा। वहीं केन्द्र सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए राज्य से रिपोर्ट मांगी है। हथनी ने साइलेंट वैली जंगल में पटाखों से भरा एक अनानास खा लिया था जो उसके मुंह में फट गया और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में रोष फैल गया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पलक्कड जिले के मन्नारकड़ वन मंडल में हथनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!