केरल बाढ़: टूटा घर देख सहन नहीं कर सका शख्स, लगा ली फांसी

Edited By Anil dev,Updated: 23 Aug, 2018 12:22 PM

kerala flood rain kunjappan ndma

केरल में विनाशकारी बाढ़ के बाद अब भी आम लोगों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं केरल में 68 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। राज्य में गत आठ अगस्त से हो रही मूसलाधार बारिश में उसका यहां के निकट स्थित मकान...

कोच्चि: केरल में विनाशकारी बाढ़ के बाद अब भी आम लोगों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं केरल में 68 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। राज्य में गत आठ अगस्त से हो रही मूसलाधार बारिश में उसका यहां के निकट स्थित मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। कुंजप्पन अपने घर के भीतर फांसी से लटकते हुए मृत पाए गए। 

PunjabKesari

 कुंजप्पन और उनके रिश्तेदार को उस वक्त राहत शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया था जब पिछले सप्ताह कोठाड स्थित उनके मकान में पानी घुस गया था। पुलिस ने बताया कि अपने मकान को क्षतिग्रस्त देखकर उनका दिल टूट गया था।  कुंजप्पन ने अपने परिवार से कहा कि वह घर की सफाई करने जा रहे हैं। वह कल शाम शिविर से रवाना हुए।  इससे पहले, 19 वर्षीय एक छात्र ने कोझीकोड जिले के करनथूर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। बाढ़ में उसकी 12 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र नष्ट हो गया था।      

PunjabKesari

आपको बतां दे कि केरल में इस साल 30 मई से मानसूनी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की विभिन्न घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 373 हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एनडीएमए) ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। राज्य के सभी 14 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण कुल 87 लोग घायल भी हुए हैं और 32 अन्य लापता हैं। बयान के अनुसार केरल में मानूसनी बारिश के कारण 30 मई से कुल 373 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 अन्य लापता हैं। इसमें कहा गया है कि भीषण बाढ़ के कारण केरल में 54.11 लाख प्रभावित हुए हैं और उनमें से 12.47 लाख लोगों ने 5645 राहत शिविरों में शरण ली है। बचाव और राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 59 टीमों और 207 नौकाओं को तैनात किया है वहीं सेना ने 23 टीमों और 104 नौकाओं को तैनात किया है। नौसेना ने 94 टीमें तैनात की है। नौसेना ने एक मेडिकल टीम, नौ हेलीकॉप्टर, दो विशेष विमान, 94 नौकाएं भी तैनात की है। 

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!