केरल बाढ़: 12 दिन बाद थमी बारिश, हजारों लोगों को अब भी सुरक्षित निकाले जाने का इंतजार

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Aug, 2018 08:26 AM

kerala flood thousands of people still awaiting safe withdrawal

केरल में 12 दिन से जारी बारिश रविवार को आखिर थम गई लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में हजारों लोग अब भी सुरक्षित निकाले जाने की आस लगाए हुए हैं। अलप्पुझा, त्रिशूर और एर्णाकुलम जिलों में कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं जहां उनके पास भोजन और पानी की कोई...

तिरुवनंतपुरम: केरल में 12 दिन से जारी बारिश रविवार को आखिर थम गई लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में हजारों लोग अब भी सुरक्षित निकाले जाने की आस लगाए हुए हैं। अलप्पुझा, त्रिशूर और एर्णाकुलम जिलों में कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं जहां उनके पास भोजन और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों को इमारतों से एयरलिफ्ट किया गया, जबकि कई अन्य को सेना की नौकाओं, मछली पकडऩे वाले बड़े जहाजों और अस्थायी नौकाओं में बाहर निकाला गया।  मृतकों की संख्या बढ़कर 370 से पार पहुंच गई है। राज्य में 724649 लोग 5645 शिविरों में रह रहे हैं।  इडुक्की जिले में सबसे ज्यादा 43 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
PunjabKesari
मलप्पुरम में 28 और त्रिशूर में 27 लोगों की मौत हुई है। राजस्व अधिकारियों के मुताबिक अलप्पुझा जिले के चेंगानुर में कम से कम 5,000 लोग फंसे हुए हैं। 11 जिलों में ऑरेंज जबकि 2 जिलों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारतीय मूल के अमरीकी सांसद राजा कृष्णामूर्ति ने केरल में मची भारी तबाही को ‘भयावह’ बताया।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मीडिया को बताया कि बाढ़ का सबसे विनाशकारी चरण समाप्त हो चुका है। कई शहरों और गांवों में घुसे बाढ़ के पानी में गिरावट शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, हमारी मुख्य चिंता लोगों का जीवन  बचाने के लिए है। 1924 के बाद ऐसी विनाशकारी त्रासदी कभी नहीं आई।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!