केरल बाढ़: राहत कार्यों के लिए भेजे जाएंगे 6,00,000 डॉलर : गेट्स  फाउंडेशन

Edited By shukdev,Updated: 24 Aug, 2018 09:12 PM

kerala floods  600 000 to be sent for relief work gates foundation

बिल और मेलिंडा फाउंडेशन ने कहा है कि विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित केरल में राहत एवं पुर्निवकास प्रयासों को मजबूती देने के लिए यूनिसेफ को 6,00,000 डॉलर दिए जाएंगे। फाउंडेशन ने एक बयान में बताया कि इस आपात अनुदान का लक्ष्य सरकारी प्रयासों एवं गैर सरकारी...

नई दिल्ली: बिल और मेलिंडा फाउंडेशन ने कहा है कि विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित केरल में राहत एवं पुर्निवकास प्रयासों को मजबूती देने के लिए यूनिसेफ को 6,00,000 डॉलर दिए जाएंगे। फाउंडेशन ने एक बयान में बताया कि इस आपात अनुदान का लक्ष्य सरकारी प्रयासों एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा विस्थापितों, बाढ़ प्रभावित लोगों के पुर्निवकास के लिए की जा रही पहल को मदद पहुंचाना है। 

PunjabKesariयूनिसेफ वर्तमान में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ राहत प्रयासों में अग्रणी होकर स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर काम कर रहा है। बयान में फाउंडेशन के वैश्विक विकास के अध्यक्ष क्रिस एलियास के हवाले से कहा गया, बिल एंड मेङ्क्षलडा गेट्स फाउंडेशन केरल में पिछली 100 सालों में आई सबसे भयंकर बाढ़ से प्रभावित हुए हजारों परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करता है।’ 

PunjabKesariएलियास ने कहा, हमें उम्मीद है कि हमारे त्वरित एवं लचीले वित्तपोषण से यूनिसेफ को बाढ़ से संबंधित जल-जनित बीमारियां और अन्य गंभीर स्वास्थ्य खतरों को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय सरकारों के साथ काम करने में मदद मिलेगी।’ केरल में भारी बारिश एवं बाढ़ के चलते 231 लोगों की जान चली गई और 10.40 लाख से ज्यादा लोग राज्य भर मे बने राहत शिविरों में रह रहे हैं।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!