'सरकार चुनाव नहीं लड़ती, पार्टी लड़ती है और जीतती है', ओबीसी कार्यसमिति की बैठक में बोले केशव प्रसाद मौर्य

Edited By Yaspal,Updated: 29 Jul, 2024 05:35 PM

keshav prasad maurya said in the obc working committee meeting

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी कार्यसमिति की बैठक में माना कि ‘हम अति आत्मविश्वास की वजह से हारे’ हैं। उन्होंने कहा कि सकार के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता है, पार्टी चुनाव लड़ती है और जीतती है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी कार्यसमिति की बैठक में माना कि ‘हम अति आत्मविश्वास की वजह से हारे’ हैं। उन्होंने कहा कि सकार के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता है, पार्टी चुनाव लड़ती है और जीतती है। डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा में अभी और भगदड़ मचने वाली है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों का जवाब दें।  बीजेपी नेता ने कहा, 'देखिए मीडिया में बहुत फेंकू लोग भी हैं, क्या मीडिया में चल रहा है, क्या सोशल मीडिया पर चल रहा है इस पर ज्यादा ध्यान न दें लेकिन सतर्क रहें और जवाब दें।'

सिर्फ फोटो पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'सिर्फ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा। अखिलेश और कांग्रेस की सोशल मीडिया का जवाब देना होगा।' पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए बीजेपी ने सोमवार को ओबीसी कार्य समिति की बैठक की।बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे। सीएम योगी के आने से ऐन पहले दोनों डिप्टी सीएम मीटिंग से निकल गए।

बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6900 शिक्षकों की भर्ती के बारे में जो लोग सवाल खड़ा करते हैं। उन्हें जानना चाहिए कि अगर ओबीसी का 27 फीसदी आरक्षण होता तो 18000 शिक्षक ही भर्ती होते लेकिन 69 हजार शिक्षकों में से 31 हजार से ज्यादा शिक्षक ओबीसी समाज से भर्ती हुए हैं। 69000 शिक्षकों को उन्हीं लोगों ने विवादित बनाया जिन्होंने 86 में से 56 एसडीएम एक ही जाति के बनाए थे।'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने विपक्ष पर एक और जुबानी हमला बोला, योगी ने कहा कि, ''इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवर यात्रा चल रही है। इसी कांवर यात्रा पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी सरकार के समय प्रतिबंध लगाया गया था... इस यात्रा से रोजगार भी जुड़ा है... पिछली सरकारों ने इसे रोकने के लिए काम किया था... मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया, सपा चार बार राज्य में सत्ता में रही, उन्होंने 'एक जिला एक उत्पाद' (ओडीओपी) के लिए काम क्यों नहीं किया। बता दें कि यूपी लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा 37 सीटें सपा ने जीती हैं। कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी के सहयोगी दल आरएलडी ने 2, अपना दल (S) ने एक सीट पर जीत हासिल की है। बसपा खाता नहीं खोल सकी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!