ऑफ द रिकॉर्ड: अमृतसर सीट से किरण बेदी का नाम

Edited By Pardeep,Updated: 03 Apr, 2019 04:00 AM

kiran bedi s name from amritsar seat

पंजाब की अमृतसर सीट के लिए भाजपा किसी मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है। इसी कड़ी ने भाजपा को पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी की चौखट पर पहुंचा दिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के चुनाव न लडऩे व अभिनेता सन्नी देओल से कोई संपर्क न होने के...

नेशनल डेस्क: पंजाब की अमृतसर सीट के लिए भाजपा किसी मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है। इसी कड़ी ने भाजपा को पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी की चौखट पर पहुंचा दिया है। 
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के चुनाव न लडऩे व अभिनेता सन्नी देओल से कोई संपर्क न होने के चलते आखिरकार भाजपा ने किरण बेदी से संपर्क साधा है। अमृतसर सीट से पार्टी किरण बेदी के नाम पर काफी गंभीरता से विचार कर रही है क्योंकि वह इसी शहर में पली-बढ़ी होने के चलते काफी मशहूर हैं। किरण बेदी स्वयं भी सक्रिय राजनीति में आने की इच्छुक हैं और आगामी लोकसभा चुनाव के माध्यम से उन्हें यह अवसर मिल सकता है। 
PunjabKesari
2014 के लोकसभा चुनावों में अमृतसर से अरुण जेतली की हार के बाद भाजपा इस सीट पर कोई सशक्त उम्मीदवार ढूंढने में नाकाम रही है। हालांकि अभी तक किरण बेदी ने चुनाव लडऩे के लिए हामी नहीं भरी है। भाजपा हाईकमान भी बहुत जल्दी में नहीं है क्योंकि पंजाब में चुनाव 19 मई को होने हैं। 20 अप्रैल नामांकन की अंतिम तिथि है। 
PunjabKesari
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश की कई महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला हाईकमान अगले सप्ताह तक कर लेगी। इस सीट के लिए क्रिकेटर हरभजन का नाम भी सियासी फिजाओं में तैर रहा है। अगर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना गुरदासपुर सीट से चुनाव लडऩे से इंकार कर देते हैं तो भाजपा की पंजाब इकाई के पास कोई दमदार उम्मीदवार नहीं होगा। भाजपा नेतृत्व ने अनिल जोशी को अमृतसर सीट से रिजर्व उम्मीदवार के रूप में तैयार रखा है। 
PunjabKesari 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!