पानी में डूबा कोलकाता एयरपोर्ट, लोग बोले- पहले कभी नहीं देखा ऐसा मंजर(Video)

Edited By vasudha,Updated: 21 May, 2020 02:23 PM

भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान'' उड़ीसा के बाद पश्चिम बंगाल में तबाही मचा रहा है। इस तूफान ने लोगों के साथ साथ मकानों और पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोलकाता एयरपोर्ट भी इस भयंकर तूफान के प्रकोप से बच नहीं पाया है। भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट...

नेशनल डेस्क: भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान' उड़ीसा के बाद पश्चिम बंगाल में तबाही मचा रहा है। इस तूफान ने लोगों के साथ साथ मकानों और पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोलकाता एयरपोर्ट भी इस भयंकर तूफान के प्रकोप से बच नहीं पाया है। भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट में पानी भर गया है। रनवे और हैंगर भी पानी में डूब गए हैं। 

 

कोलकाता एयरपोर्ट पर मची तबाही की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि​ हमने इससे पहले इस तरह का मंजर कभी नहीं देखा था। दरअसल तूफान के खतरे को देखते एयरपोर्ट की सभी सेवाओं को 21 मई सुबह 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं पहियों के लिए चोक्स (अवरोधक) लगाए गए थे जिससे वे हवा में इधर-उधर हिलकर एक दूसरे को नुकसान न पहुंचा दें। 

PunjabKesari

बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलो में चक्रवात के कारण भारी बारिश और तूफान आने से खपरैल वाले मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए, पेड़ एवं बिजली के खम्भे उखड़ गए और निचले शहरों एवं गांवों में पानी भर गया। कोलकाता में 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं ने कारों को पलट दिया और पेड़ एवं खम्भे उखड़कर गिर जाने से कई अहम रास्ते बाधित हो गए।

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!