बंगालः शाह की रैली से पहले बवाल, पुलिस ने मंच तोड़ने की दी धमकी व PM मोदी के पोस्टर फाड़े

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 May, 2019 04:35 PM

kolkata police reached location of amit shah rally

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का मंगलवार को कोलकाता में रोड शो था लेकिन उससे पहले ही ममता सरकार ने इसमें अड़ंगा डाल दिया है। रोड शो के बाद शाह ने जहां जनसभा को संबोधित करना था वहां पहले ही कोलकाता पुलिस पहुंच गई और परमिशन के पेपर्स मांगने शुरू कर दिए।

कोलकाताः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का मंगलवार को कोलकाता में रोड शो था लेकिन उससे पहले ही ममता सरकार ने इसमें अड़ंगा डाल दिया है। रोड शो के बाद शाह ने जहां जनसभा को संबोधित करना था वहां पहले ही कोलकाता पुलिस पहुंच गई और परमिशन के पेपर्स मांगने शुरू कर दिए। पुलिस ने परमिशन पेपर्स न दिखाने पर मंच तोड़ने की भी धमकी दी। इसे लेकर वहां पर विवाद बढ़ गया है। भाजपा कार्यकर्त्ता रैली स्थल पर अड़े हुए हैं और वहां का माहौल कीफी तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं कोलकाता पुलिस और राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सड़कों से पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पोस्टर फाड़ कर गिरा दिए।
 

भाजपा नेता मुकुल रॉय ने आरोप लगाया कि राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी ममता सरकार के समर्थक के रूप में काम कर रहे हैं। रॉय ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। साथ ही राज्य चुनाव अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं भाजपा नेता हिमंताविश्व शर्मा ने कहा कि ममता मोदी और शाह के पोस्टर से भी डरी हुई है। शाह की रैली को रोकने के लिए पुलिस ने लाऊडस्पीकर को मुद्दा बना है, इसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी शाह की रैली को रद्द कर दिया गया था। शाह की कल जादवनगर में रैली थी लेकिन प्रशासन ने इसकी परमिसन नहीं दी। इस पर शाह ने कहा था कि ममता दीदी मैं आ रहा हूं, रोक सको तो रोक लो। बता दें कि 19 मई को सातवें चरण के लिए पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!