कृष्णा नदी फिर उफान पर, उत्तर कर्नाटक में मंडराया बाढ़ का खतरा

Edited By shukdev,Updated: 08 Sep, 2019 08:11 PM

krishna river again in spate flood threat looms in north karnataka

कृष्णा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद उत्तर कर्नाटक के कई क्षेत्रों में फिर से सैलाब आने का खतरा है। करीब एक महीना पहले ही क्षेत्र में ‘अभूतपूर्व बाढ़'' आई थी। कृष्णा और उसकी सहायक नदियों- मालप्रभा, घाटप्रभा, वेदगंगा, दूधगंगा और...

बेंगलुरु: कृष्णा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद उत्तर कर्नाटक के कई क्षेत्रों में फिर से सैलाब आने का खतरा है। करीब एक महीना पहले ही क्षेत्र में ‘अभूतपूर्व बाढ़' आई थी। कृष्णा और उसकी सहायक नदियों- मालप्रभा, घाटप्रभा, वेदगंगा, दूधगंगा और हिरण्यकेशी नदी- बेलगावी, बगलकोट, यादगिर और गडाग जिलों में तबाही मचाने के बाद फिर से उफान पर हैं। 

PunjabKesari
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के निदेशक जी एस श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हम नारायणपुर (बांध) से दो लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी छोड़ चुके हैं। इससे कुछ पुल और बांध पानी में डूब गए हैं और संचार बाधित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार की स्थिति भी उतनी ही गंभीर हो सकती है जितनी एक महीने पहले आई बाढ़ के दौरान थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी और मवेशियों की जान गई थी। इसके अलावा बुनियादी ढांचे और फसलों को भी नुकसान हुआ था। केएसएनडीएमसी बांध में कृष्णा नदी के बढ़ते पानी की निगरानी कर रहा है। पिछले महीने आई बाढ़ से 22 जिलों की 103 तालुका प्रभावित हुई थीं। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!