AAP में घटा कुमार विश्‍वास का कद, राजस्थान प्रभारी पद से हुई छुट्टी

Edited By vasudha,Updated: 11 Apr, 2018 03:14 PM

kumar vishwas removed from post of rajasthan unit incharge

आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को बड़ा झटका दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेतृत्व पर लगातार सवाल उठाने वाले विश्वास को राजस्थान प्रभारी का पद छीन लिया गया है। उनकी जगह दीपक वाजपेई को राजस्थान का नया प्रभारी बना दिया...

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को बड़ा झटका दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेतृत्व पर लगातार सवाल उठाने वाले विश्वास को राजस्थान प्रभारी का पद छीन लिया गया है। उनकी जगह दीपक वाजपेई को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। राज्यसभा सांसद नहीं बनाये जाने पर पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा चुके विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटाने की घोषणा आज आशुतोष ने संवाददाता सम्मेलन में की। अब वह केवल पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्य रह गए हैं। वहीं इस फैसले के बाद विश्वास की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कुछ पंक्तियां ट्वीट कर लिखा कि कुछ सफल हुए “निर्वीय” तुम्हें यह राजनीति समझाने में, इन “आत्मप्रवंचित बौनों” का, दरबार बना कर क्या पाया?
PunjabKesari
पार्टी को समय नहीं दे पा रहे थे  विश्वास 
आशुतोष ने कहा कि विश्वास के पास समय की कमी रहती है और इसी वजह से उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पीएसी की बैठक में राजस्थान को लेकर कुछ फैसले हुए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आशुतोष ने कहा कि पार्टी राज्य विधानसभा का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। उम्मीदवारों के चयन का काम शुरू किया जा चुका है और कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को चिह्नित भी किया गया है। 

दीपक वाजपेई को सौंपी कमान
पार्टी नेता ने कहा कि वाजपेयी पिछले डेढ़ महीने से जयपुर में डेरा डाले हुए थे और वहां पार्टी के नेताओं से बातचीत और करीब-करीब सभी जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से पार्टी की जमीनी स्थिति के संंबंध में जानकारी ली है। बता दें कि राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। वाजपेयी आप पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं और पीएसी के सदस्य भी हैं, वह केजरीवाल के नजदीकी भी माने जाते हैं। गौरतलब है कि विश्वास और पार्टी में काफी समय से तनातनी चल रही थी। राज्यसभा चुनाव के समय भी उन्होंने पार्टी से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने केजरीवाल के कामकाज के तरीके पर गंभीर सवाल उठाए थे।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!