कावेरी प्राधिकरण संबंधी केन्द्र के दिशा निर्देश स्वीकार्य नहीं: कुमारस्वामी

Edited By vasudha,Updated: 23 Jun, 2018 03:50 PM

kumaraswamy says guidelines about kaveri are not acceptable

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से कावेरी नदी जल नियामक समिति एवं प्राधिकरण के गठन के लिए निर्धारित किये गये दिशा निर्देश राज्य सरकार को स्वीकार्य नहीं हैं और इन्हें संशोधित किये जाने की जरूरत है...

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से कावेरी नदी जल नियामक समिति एवं प्राधिकरण के गठन के लिए निर्धारित किये गये दिशा निर्देश राज्य सरकार को स्वीकार्य नहीं हैं और इन्हें संशोधित किये जाने की जरूरत है।  

कुमारस्वामी ने विभिन्न विभागों की बजट पूर्व बैठकों से इतर यहां संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र सरकार ने कल समिति के गठन की घोषणा की। लेकिन कर्नाटक सरकार ने पहले ही केन्द्र सरकार से प्राधिकरण के गठन में हुई ‘चूक’ को लेकर अपील की है जो कर्नाटक के हितों के विरुद्ध हैै। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को कावेरी नियामक समिति के गठन को अधिसूचित किया है जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से इसी सप्ताह मुलाकात की थी जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह अगले दो सप्ताह में उनके साथ इस मसले पर बैठक करेंगे और उम्मीद है कि दिशा निर्देशों को लेकर राज्य की सभी चिंताओं को दूर कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के किसानों के समक्ष कई समस्याएं हैं लेकिन हमने नियमों का पालन किया है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह हमारी कमजोरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मसले पर फिर केन्द्र सरकार से बातचीत करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि जो भी समझौता हो वह उपयुक्त हो।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!