गठबंधन की खबरों को लेकर भड़के कुमारस्वामी, कहा- भाजपा से कभी नहीं मिलाएंगे हाथ

Edited By vasudha,Updated: 28 Jul, 2019 12:14 PM

kumaraswamy says we will not give support to bjp

लंबे समय तक चली उठक पठक के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को मजबूर हुए एचडी कुमारस्वामी की पार्टी में अभी भी कुछ ठीक होता दिखाई नहीं दे रहा है...

नेशनल डेस्क: लंबे समय तक चली उठक पठक के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को मजबूर हुए एचडी कुमारस्वामी की पार्टी में अभी भी कुछ ठीक होता दिखाई नहीं दे रहा है। खबर है कि जनता दल (सेक्यूलर) के कुछ विधायक भाजपा सरकार का समर्थन करने की मांग उठा रहे हैं। हालांकि कुमारस्वामी ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। 
PunjabKesari

पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मुझे बीजेपी से हाथ मिलाने (गठबंधन) की खबरों के बारे में पता चला है और इनका कोई भी आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जो सच्चाई से दूर हों। हमने 'जनसेवा' से पार्टी बनाई है और जनता के लिए हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। 
PunjabKesari

वहीं कुमारस्वामी के पिता एचडी देवगौड़ा ने कहा कि हम राज्य में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने जा रहे हैं। एक क्षेत्रिय दल होने के नाते हमें अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभानी है। उन्होंने कहा कि यदि येदियुरप्पा राज्य के लिए कुछ अच्छा करते हैं, तो हम इसका स्वागत करेंगे। 

PunjabKesari
बता दें कि कर्नाटक में कई दिनों तक चले नाटक के बाद जेडीएस और कांग्रेस की सरकार विधानसभा में विश्वासमत हासिल नहीं कर सकी थी। भाजपा ने सरकार के अल्पमत में आ जाने का दावा करते हुए राजभवन से लेकर विधानसभा तक, आक्रामक अभियान चलाया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायकों का इस्तीफा स्वीकार न किए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा और आखिरकार कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। वह विश्वास हासिल करने में विफल रहे और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!