कुमारस्वामी ने मुद्दों के हल के लिए मांगा वक्त

Edited By Yaspal,Updated: 09 Jul, 2018 07:59 PM

kumaraswamy sought time to solve issues

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि उन्हें राज्य के विभिन्न मुद्दों का निदान करने के लिए वक्त की दरकार है। उन्होंने कहा, ‘‘अजीब परिस्थितियों में इस सरकार का गठन हुआ है

बेंगलुरूः कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि उन्हें राज्य के विभिन्न मुद्दों का निदान करने के लिए वक्त की दरकार है। उन्होंने कहा, ‘‘अजीब परिस्थितियों में इस सरकार का गठन हुआ है... मुझे वक्त चाहिए... मैं चीजों को तत्काल बदलने के लिए जादू नहीं कर सकता हूं।’’  उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधायकों द्वारा उठाए गए सिंचाई परियोजना से लेकर अवैध बालू खनन और अन्य मुद्दों का हवाला दिया।

चर्चा के दौरान कुमारस्वामी और विपक्ष के नेता बीएस येदियुरप्पा के बीच जबर्दस्त तकरार हुई। येदियुरप्पा ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की आलोचना की। कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार ने इंसानियत के साथ समाज के हर तबके की मदद के लिए काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा की ओर से गठबंधन को ‘नापाक’ और लोगों के साथ धोखा बताने पर उन्होंने कहा कि उनको डर है कि चुनाव फिर हो सकते हैं जो निराधार है। उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन सरकार बनी रहेगी और प्रभावी तरीके से सरकार के लिए काम करेगी।’’

कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी गठबंधन की सरकार के पास बहुमत है और ना कि सिर्फ 37 जद (एस) विधायक हैं। उन्होंने कहा कि 2006 में जब जद (एस)- भाजपा की सरकार थी, सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भाजपा ने मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्हें समर्थन दिया था। ‘ क्या तब लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई थी?’’ कुमारस्वामी ने कहा , ‘‘ कोई भी यह दावा नहीं कर सकता था कि मैं मुख्यमंत्री बन सकता हूं...यहां तक कि मैं भी नहीं...क्योंकि स्थिति इस तरह की थी, लेकिन फैसले लिए गए और मैंने प्रभार संभाला। इसलिए मैं खुद को परिस्थितियों की पैदाइश कहता हूं।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!