दिल्ली हिंसा के बाद शिव विहार और मुस्तफाबाद क्षेत्र में एटीएम से गायब हुए पैसे, लोग परेशान

Edited By Pardeep,Updated: 02 Mar, 2020 12:42 AM

lack of funds in atms in shiv vihar and mustafabad area of delhi people worried

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों शिव विहार और मुस्तफाबाद के लोगों ने रविवार को एटीएम में नकदी कम होने की शिकायत की। लोग एटीएम से रुपए निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। एटीएम मशीनों में या तो नकदी नहीं थी या मशीनें खराब थीं।...

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों शिव विहार और मुस्तफाबाद के लोगों ने रविवार को एटीएम में नकदी कम होने की शिकायत की। लोग एटीएम से रुपए निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। एटीएम मशीनों में या तो नकदी नहीं थी या मशीनें खराब थीं। मुस्तफाबाद के निवासी कैलाश कुमार ने कहा कि हिंसा के बाद उनके परिवार ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृहनगर गाजीपुर जाने का मन बना लिया है लेकिन यात्रा के लिए उनके पास नकद धन नहीं है।

कुमार ने कहा, “हम तीन दिन तक अपने घर के भीतर रहे। आज जब मैं एटीएम से धन निकालने आया तो मुझे खाली हाथ लौटना पड़ा। क्षेत्र के अधिकतर एटीएम बंद हैं।” शिव विहार में मोबाइल की दुकान चलाने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद आलम ने कहा कि उनकी दुकान पिछले चार दिन तक बंद रही। उन्होंने कहा, “व्यापार को नुकसान हुआ है। लोगों के पास कैश नहीं है लेकिन हमें शुभचिंतकों से मदद मिल रही है।” क्षेत्र के अन्य निवासियों का कहना है कि वे घर का जरूरी सामान खरीदने के लिए धन नहीं निकाल पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से बैंक बंद हैं जिसके कारण उन्हें पैसा निकालने में दिक्कत हो रही है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!