BJP विधायक की मदद से आखिर पकड़ा गया 'लादेन', लोगों ने ली राहत की सांस

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Nov, 2019 02:45 PM

laden wild elephant caught

असम के गोलापारा जिले में लादेन के आतंक से आखिरकार लोगों को राहत मिल ही गई। गोलापारा के जंगली इलाकों में आतंक मचाने वाले जंगली हाथी ''लादेन'' को सोमवार को पकड़ लिया गया। जंगली हाथी लादेन को पकड़ने में भाजपा विधायक पदम हजारिका ने भी मदद की।

गुवाहाटीः असम के गोलापारा जिले में लादेन के आतंक से आखिरकार लोगों को राहत मिल ही गई। गोलापारा के जंगली इलाकों में आतंक मचाने वाले जंगली हाथी 'लादेन' को सोमवार को पकड़ लिया गया। जंगली हाथी लादेन को पकड़ने में भाजपा विधायक पदम हजारिका ने भी मदद की। दरअसल लादेन को बेहोश करने के लिए उन्‍होंने भी एक डार्ट अपनी बंदूक से फायर किया था। सुतिया के विधायक पदम हजारिका भी सात हाथियों में से एक की पीठ पर बैठकर इस ऑपरेशन का हिस्‍सा बने। उन्होंने लादेन को ढूंढने में भी वन विभाग की टीम की मदद की।

PunjabKesari

लादेन को पकने के बाद पदम हजारिका ने कहा कि यह जनता और वन विभाग के सहयोग के बिना असंभव था। लादेन को पकड़ने के लिए सोमवार सुबह शुरू हुआ अभियान दोपहर करीब 12:30 तक पूरा हुआ। चीफ फॉरेस्‍ट कंजर्वेटर आकाशदीप बरुआ ने कहा कि पकड़ा गया हाथी हमारी देखरेख में है और ठीक है। उन्होंने कहा कि उसे किसी दूसरी जगह छोड़ा जाएगा।

PunjabKesari

असम के मुख्‍यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी लादेन के पकड़े जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से भय में जी रही जनता की मदद के लिए आगे आए सुतिया के एमएलए सही मायनों में सच्‍चे जनप्रतिनिधि साबित हुए और सभी को खौफमुक्त किया। लादेन ने एक ही रात में पांच लोगों को मार डाला था।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!