लेडी कांस्टेबल ने मंत्री के बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक, बोली-तुम्हारे बाप की गुलाम नहीं वर्दी

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Jul, 2020 02:32 PM

lady constable taught a lesson to the minister son

गुजरात के स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा वराछा रोड से विधायक कुमार कनानी के बेटे प्रकाश कनानी और उसके दोस्तों ने सूरत में लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू तोड़ने की कोशिश की। प्रकाश कनानी को ऐसा करने से रोकने के चलते महिला कांस्टेबल सुनीता यादव से तीखी बहस हो...

नेशनल डेस्कः गुजरात के स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा वराछा रोड से विधायक कुमार कनानी के बेटे प्रकाश कनानी और उसके दोस्तों ने सूरत में लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू तोड़ने की कोशिश की। प्रकाश कनानी को ऐसा करने से रोकने के चलते महिला कांस्टेबल सुनीता यादव से तीखी बहस हो गई थी, जिसके ऑडियो क्लिप शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल सुनीता ने अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है।

 

प्रकाश और उसके साथियों ने महिलाकर्मी को धमकाया और दुर्व्‍यवहार भी किया और इसी से व्यथित होकर महिला पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दिया। वहीं खबर है कि ए-डिविजन के सहायक पुलिस आयुक्त सी के पटेल ने कहा कि प्रकाश कनानी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और 144 के तहत मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार किया। हालांकि जमानत पर रिहा कर दिया गया।

PunjabKesari

लेडी कांस्टेबल सुनीता यादव ने सुनाई थी खरी-खरी
सुनीता यादव ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए बुधवार को रात्रि कर्फ्यू के दौरान करीब साढ़े दस बजे प्रकाश कनानी के दोस्तों को रोका था। इसके बाद दोस्तों ने प्रकाश कनानी को बुलाया, जो अपने पिता की कार में आया और कथित रूप से यादव से बहस करने लगा। इस बहस की ऑडियो क्लिप शनिवार को वायरल हो गई।

PunjabKesari

ऑडियो क्लिप में उसे कांस्टेबल से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम चाहें तो तुम्हें 365 दिन इसी जगह खड़ा रखवा सकते हैं। इस पर कांस्टेबल चिल्लाकर कहती है वह तुम्हारे पिता की गुलाम या नौकर नहीं है, जो उसे 365 दिन यहां खड़ा रखवा सकें। खबर है कि घटना के बाद सुनीता यादव ने इस्‍तीफा दे दिया।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!