TATA स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई भूमी वापस होगी, CM भूपेश ने दिए निर्देश

Edited By Vikas kumar,Updated: 24 Dec, 2018 03:15 PM

land acquired for tata steel plant will be back

टाटा इस्पात संयंत्र के लिए आदिवासी बहुल क्षेत्र बस्तर के लोहांडीगुड़ा में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, अब उनकी भूमी जल्द ही उन्हें वापस मिल जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भू...

बस्तर: टाटा इस्पात संयंत्र के लिए आदिवासी बहुल क्षेत्र बस्तर के लोहांडीगुड़ा में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, अब उनकी भूमी जल्द ही उन्हें वापस मिल जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से किए वादे का उल्लेख करते हुए अधिकारियों को इसके लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द पूरी करने और मंत्री परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। इस प्रस्ताव के तहत करीब 10 गांवों के 1700 किसानों की जमीन वापस होगी।

PunjabKesari, Chhattisgarh Hindi News, Bastar Hindi News, Bastar Hindi Samachar, Tata Steel Plant, acquired land will be returned, Instruction, CM Bhupesh Baghel

बता दें कि, विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बस्तर दौरे के समय लोहांडीगुड़ा क्षेत्र के किसानों को इस बात का यकीन दिलाया था कि, उनकी अधिग्रहित की गई भूमि उन्हें वापस दिलाई जाएगी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी इस वादे का जिक्र किया था। जिसे अब भूपेश बघेल पूरा करने जा रहे हैं। यह जमीन टाटा इस्पात संयंत्र के लिए फरवरी 2008 और दिसंबर 2008 में अधिग्रहित की गई थी। इस पर टाटा कंपनी द्वारा अभी तक कोई भी उद्योग नहीं स्थापित किया गया है। जिन गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई है उनमें लोहांडीगुड़ा क्षेत्र के दाबपाल, बड़ेपरोदा, बेलर, सिरिसगुड़ा, छिंदगांव, ग्राम कुम्हली, छिंदगांव, बेलियापाल और बडांजी तथा तोकापाल क्षेत्र में ग्राम टाकरागुड़ा शामिल हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!