दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक किरायेदार ने अपने मकान मालिक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक किरायेदार ने अपने मकान मालिक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के बीच नशे को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद किरायेदार ने तेजदार हथियार से लैंडलार्ड पर वार किया और उसे मार डाला। मृतक की पहचान बिलाल अहमद टाक निवासी पीर मोहल्ला गांव कानीपोरा के तौर पर हुई है। वहीं किरायेदार की पहचान मानलू के नजीर अहमद डार के तौर पर हुई है।
जनकारी के अनुसार बिलाल अपने किरायेदार को नशा करने से रोक रहा था और इसी बात पर दोनों की बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ गई। रिपोर्ट के अनुसार डार ने एक तेजदार हथियार से मालिक पर हमला कर दिया और उसे लहुलहान कर डाला। घायल को शोपियां अस्पताल में भर्ती किया गया पर उसकी हालत को देखते हुये डाक्टरों ने घायल को श्रीनगर के एसएमएचएस रेफर कर दिया। घायल ने श्रीनगर पहुंचे से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाकडाउन के बीच छात्र-छात्राओं की भी सुनो सरकार, 4 जी बहाल करो
NEXT STORY