त्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। मंगलवार शाम को चमोली जिले के कोडिया में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में भूस्खलन हो गया। चट्टानों के साथ पेड़ खिलौनों की तरह नीचे गिरे। चट्टान गिरने से कई घंटों तक आवाजाही बाधित रही। जिस समय चट्टान गिरी वहां पर लोग मौजूद थे।
नेशनल डेस्कः उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। मंगलवार शाम को चमोली जिले के कोडिया में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में भूस्खलन हो गया। चट्टानों के साथ पेड़ खिलौनों की तरह नीचे गिरे। चट्टान गिरने से कई घंटों तक आवाजाही बाधित रही। जिस समय चट्टान गिरी वहां पर लोग मौजूद थे। बद्रीनाथ में भूस्खलन का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग गाड़ियों को बैक करते नजर आ रहे हैं।
कई लोग इस मंजर का वीडियो अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। फिलहाल हाईवे से मलबा उठाने का काम जारी है ताकि रास्ता साफ किया जा सके। इससे पहले सोमवार रात करीब 11 बजे भारी बारिश के कारण कुहेड़, भनेरपाणी, टंगड़ी और पागलनाला में हाईवे मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया था।
राहत: इन तीन राज्यों में कोरोना से अब तक पांच लाख से अधिक लोग हुए ठीक
NEXT STORY