Health bulletin- लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों,  डॉक्टर ने बताया अब कैसी है उनकी तबीयत

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Jan, 2022 08:57 AM

lata mangeshkar has both corona and pneumonia

भारत की स्वर सम्राज्ञनी और भारतरत्न लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर आई थी। डॉक्टरों ने लता मंगेशकर की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनको कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी है।

नेशनल डेस्क: भारत की स्वर सम्राज्ञनी और भारतरत्न लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर आई थी। डॉक्टरों ने लता मंगेशकर की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनको कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी है। लता मंगेशकर  को शनिवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ई-टाइम्स ने लता मंगेशकर के डॉक्टर के हवाले लिखा कि गायिका अभी भी आईसीयू में हैं।

 

ब्रीच कैंडी अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रतीत समदानी, जो पिछले कुछ सालों से लता मंगेशकर की देखभाल कर रहे हैं, ने बताया है कि लता मंगेशकर को शनिवार की रात भर्ती कराया गया था और वे भी निमोनिया से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा डॉक्टर उनकी काफी देखभाल कर रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक भारत रत्न लता मंगेशकर की तबीयत ठीक है लेकिन किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। लता की छोटी बहन, उषा मंगेशकर ने कहा कि हम दीदी को देखने नहीं जा सकते क्योंकि यह कोरोना का भी मामला है। देशभर में लोग लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!