दिल्ली हिंसा: देर रात जामिया के छात्रों ने घेरा सीएम केजरीवाल का घर, पुलिस ने लिया हिरासत में

Edited By vasudha,Updated: 26 Feb, 2020 09:47 AM

late night jamia students cordon cm kejriwal house

उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में मंगलवार को भी हिंसा का माहौल बना नजर आया। देर रात जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स और कुछ पूर्व छात्रों ने मुख्यमंत्री अरविंद...

नेशनल डेस्क: उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में मंगलवार को भी हिंसा का माहौल बना नजर आया। देर रात जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स और कुछ पूर्व छात्रों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया। वह केजरीवाल की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आने को लेकर नाराज थे। 

PunjabKesari

जामिया कोडिर्नेशन कमेटी और एलुमनी असोसिएशन ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों मंगलवार देर रात साढ़े 12 बजे केजरीवाल के आवास का घेराव करने का आह्वान किया और आरोप लगाया कि पिछले तीन दिनों से राजधानी में खुलेआम हिंसा हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से कोई जिम्मेदारी वाला बयान नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि हिंसा में शामिल गुंडों के खिलाफ केजरीवाल को अवश्य कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। प्रदर्शनकरियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें की और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया।

PunjabKesari

हिरासत में लिए गए लोगों को सिविल लाइन थाने ले जाया गया था, जिसके बाद उन्हे छोड़ दिया गया। इनमें से कुछ घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। कोडिर्नेशन कमेटी ने हिंसा के खिलाफ आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। वहीं तनावपूर्ण हालात के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कल देर रात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर हिंसा के मौजूदा हालात के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। गौरतलब है उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कल रात से किसी बड़ी हिंसा की सूचना नहीं है लेकिन हालात बेहद तनावपूर्ण है। 

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!