नूंह में ‘‘आपरेशन क्लीन’’ अभियान चलाया

Edited By Archna Sethi,Updated: 29 Jul, 2022 07:10 PM

launched operation clean campaign in nuh

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की पुलिस द्वारा नूंह जिला में लगभग 1600 पुलिस कर्मियों द्वारा ‘‘आपरेशन क्लीन’’ अभियान को चलाया गया जिसके तहत 20 से 25 जुलाई की अवधि के दौरान पुलिस ने जिला के 33 गांवों में छानबीन के दौरान अवैध खनन के...

चण्डीगढ़, 29 जुलाई- (अर्चना सेठी )हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की पुलिस द्वारा नूंह जिला में लगभग 1600 पुलिस कर्मियों द्वारा ‘‘आपरेशन क्लीन’’ अभियान को चलाया गया जिसके तहत 20 से 25 जुलाई की अवधि के दौरान पुलिस ने जिला के 33 गांवों में छानबीन के दौरान अवैध खनन के अंतर्गत 61 वाहनों को जब्त, सीआरपीसी की धारा 102 और पुलिस अधिनियम की धारा 47 के तहत 29 वाहनों को जब्त, एमवी अधिनियम के तहत 268 वाहनों को इम्पांउड, तीन एफआरआई रजिस्टर्ड और 307 चालान करने में सफलता हासिल की है।

श्विज ने ‘‘आपरेशन क्लीन’’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस आपरेशन में 1593 पुंलिस कर्मियों को लगाया गया है जिसके तहत एक पुलिस अधीक्षक, एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 10 डीएसपी, 40 इस्ंपेक्टर, 52 सब-इंस्पेक्टर, 93 एएसआई, 272 हैड कांस्टेबल, 1065 कांस्टेबल और 59 एसपीओ को तैनात किया गया है।
गृह मंत्री ने कहा कि छानबीन की इस अवधि के दौरान अवैध खनन के तहत 61 वाहनों को जब्त किया गया है जिसके अंतर्गत 10 डंपर, 3 हाइवा, 27 टैªक्टर, 8 ट्रोली, 6 टैªक्टर-ट्रोली, 3 जेसीबी और 4 कम्प्रैशर शामिल हैं। इसके अलावा, एमवी अधिनियम के तहत 268 वाहनों को इम्पाउंड किया गया हैं जिसके तहत 220 एमसी, 6 कार तथा 42 अन्य वाहन हैं। उन्होंने बताया कि सीआपीसी की धारा 102 व पुलिस अधिनियम की धारा 47 के तहत 29 वाहनों को जब्त किया गया है जिसके अंतर्गत 18 एमसी और 11 अन्य वाहन शामिल है।

 विज ने बताया कि ‘‘आपरेशन क्लीन’’ के दौरान तीन एफआईआर दर्ज की गई जिसमें एचजीएस और जीएस अधिनियम के तहत दो व अन्य एक एफआईआर हैं । उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से 25 जुलाई की अवधि के दौरान कुल 307 चालान किए गए जिसमें बिना नंबर प्लेट के 64 चालान और बिना एचएसआर के 243 चालान शामिल है। उन्होंने बताया कि यह अभियान नियमों के अंतर्गत शांतिपूर्ण तरीके से चलाया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!