बारामूला के प्रसिद्ध वकील अब्दुल्ल मजीद राथर की श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में मौत हो गई।
श्रीनगर: बारामूला के प्रसिद्ध वकील अब्दुल्ल मजीद राथर की श्रीनगर के एसएमएचएसअस्पताल में मौत हो गई। राथर पर आवारा कुतों के झुंड हमला किया था और वह बुरी तरह से घायल हो गये थे। राथर ने अस्पताल में अपने घावों का ताव न सहते हुये दम तोड़ दिया।
जनकारी के अनुसार राथर रोज सुबह की तरह मार्निंग वाॅक के लिए गए थे। उन पर कुतों ने हमला कर दिया और उनकी टांग, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर काट लिया। वह बुरी तरह से घायल हो गये थे। परिवार के अनुसार उनके शरीर का पिछला बुरी तरह से घायल हो गया था। उन्हें बारामूला के मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया और वहीं से उनको श्रीनगर रेफर कर दिया गया। राथर 21 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे और कोमा में चले गये थे। उन्होंने सोमवार को अपनी आखिरी सांस ली। वह अपने पीछेदो बेटियों, एक बेटे और बीवी को छोड़ गये हैं।
पश्चिम बंगाल में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर जानलेवा हमला, पढ़ें दिनभर की बड़ी...
NEXT STORY