Edited By Shubham Anand,Updated: 09 Dec, 2025 03:35 PM

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में वकील राकेश किशोर, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंका था, को कुछ वकीलों ने चप्पलों से पीट दिया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला। राकेश किशोर को बार काउंसिल ने निलंबित कर दिया...
नेशनल डेस्क : दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में एक विवादास्पद घटना घटी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर को कुछ वकीलों ने चप्पलों से पीट दिया। राकेश किशोर को बड़ी मुश्किल से कोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर सुरक्षित बाहर निकाला।
राकेश किशोर ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंककर हंगामा किया था। इसके बाद बी.आर. गवई ने उन्हें माफ कर दिया था। इसके बावजूद कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में उपस्थित कुछ वकीलों ने उन पर धक्का-मुक्की और चप्पलों से हमला कर दिया।
सीजीआई गवई जी के ऊपर जूते से हमला करने वाला राकेश किशोर के ऊपर भी किसी ने जूते से हमला किया और ये काम करके बहुत अच्छा किया...
जूते से मार खा लेंगे गोबर खा लेंगे नाली का पानी पी लेंगे लेकिन सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेंगे।😂😂 (Rakesh kishore..)
ये महान काम करने वाले व्यक्ति को… pic.twitter.com/xc5yjiDtze
— Nishu Aazad (@Nishuazad11) December 9, 2025
बार काउंसिल द्वारा निलंबन
राकेश किशोर को इस घटना के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने निलंबित कर दिया था। निलंबन के तहत वह अब कोई भी केस लड़ने के पात्र नहीं हैं। राकेश किशोर ने अपने किए पर कोई अफसोस नहीं जताया और बताया कि उन्हें भगवान ने सपने में आकर ऐसा करने का निर्देश दिया था। 71-72 वर्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश किशोर दिल्ली बार काउंसिल में 2009 से पंजीकृत हैं।
BR गवई पर जूता फेंकने का मामला
6 अक्टूबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 1 में सुनवाई के दौरान राकेश किशोर ने CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। यह घटना सुबह लगभग 11:35 बजे हुई थी। सुनवाई खजुराहो (मध्य प्रदेश) के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की सिर कटी मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़े मामले पर चल रही थी। किशोर ने जूता निकाल लिया था, लेकिन सतर्क सुरक्षाकर्मियों और आसपास के वकीलों ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया।