बंगाल में वाम दल का 12 घंटे का बंद, जन-जीवन प्रभावित...प्रदर्शनकारियों ने जाम कीं सड़कें

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Feb, 2021 04:01 PM

left party 12 hour shutdown in bengal

पश्चिम बंगाल में वाम दल द्वारा शुक्रवार को आहूत 12 घंटे के बंद के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ। पश्चिम बंगाल में राज्य सचिवालय ''नबन्ना'' की ओर मार्च करते हुए वाम दल के कार्यकर्त्ताओं के साथ पुलिस के बर्ताव के खिलाफ यह बंद बुलाया गया है। वाम दल के...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में वाम दल द्वारा शुक्रवार को आहूत 12 घंटे के बंद के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ। पश्चिम बंगाल में राज्य सचिवालय 'नबन्ना' की ओर मार्च करते हुए वाम दल के कार्यकर्त्ताओं के साथ पुलिस के बर्ताव के खिलाफ यह बंद बुलाया गया है। वाम दल के कार्यकर्त्ताओं ने मालदा, बर्धमान, रायगंज, आसनसोल, दनकुनी, कोलकाता के कुछ हिस्सों में, उत्तरी 24 परगना और नादिया जिलों में रेल की पटरियां और सड़कें जाम कीं। बंद सुबह 6 बजे शुरू हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने कुछ इलाकों में टायरों में आग भी लगाई और कुछ जगह पुलिस कर्मियों को गुलाब के फूल भी दिए।

PunjabKesari

नौकरियों और बेहतर शिक्षा सुविधाओं की मांग को लेकर 'नबन्ना अभियान' में शामिल वाम कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच गुरुवार को मध्य कोलकाता के एस्पलेनेड इलाके में उस समय झड़प हो गई थी, जब कुछ लोगों ने अवरोधक हटाकर नबन्ना की ओर बढ़ने की कोशिश की। वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने पुलिस के ‘क्रूर हमले' के खिलाफ बंद का आह्वान करते हुए दावा किया था कि कार्रवाई में 150 से अधिक छात्र, युवक एवं युवतियां घायल हुए हैं।

PunjabKesari

सार्वजनिक वाहनों की सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी दिखी। वाम दल के नेता सुजान चक्रवर्ती ने बताया कि लोग बंद का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को स्कूल जाने से नहीं रोका गया। इस बीच, भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा के नेता पीरजादा अब्बास सिद्दिकी ने भी बंद का समर्थन किया है। पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार एक तरफ जहां खुद प्रशासन से दमन कराती है वहीं दूसरी ओर केंद्र की ‘असंवैधानिक गतिविधियों' का विरोध करती है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!