उपग्रहों उपकरणों के आंकड़ों में दावाः भारतीय शहरों में बढ़ा वायु प्रदूषकों का स्तर

Edited By Tanuja,Updated: 29 Apr, 2021 05:23 PM

levels of air pollutants on rise in indian cities study

बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने भारत में प्रदूषण को लेकर रिपोर्ट जारी की है । उपग्रहों पर लगे उपकरणों से मिले आंकड़ों के अध्ययन अनुसार राष्ट्रीय ...

लंदन: बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने भारत में प्रदूषण को लेकर रिपोर्ट जारी की है। उपग्रहों पर लगे उपकरणों से मिले आंकड़ों के अध्ययन अनुसार राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली समेत भारतीय शहरों में वायु प्रदूषकों का स्तर अधिक है। अध्ययन में  कहा गया कि भारत में वायु गुणवत्ता पर नजर रखने की जरूरत और स्वच्छ पर्यावरण के लिए उठाए जा रहे कदमों पर जोर दिया गया है।

 

बर्मिंघम विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शोधकर्ताओं ने 2005 से 2018 तक वायु प्रदूषकों की प्रवृत्ति का अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष आधारित उपकरणों से लिए आंकड़ों का इस्तेमाल किया। इस अध्ययन में बेल्जियम, भारत, जमैका और ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय दल भी शामिल रहे। पत्रिका ‘एटमॉस्फेरिक केमिस्ट्री एंड फिजिक्स' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सूक्ष्म कण (पीएम 2.5) और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड दोनों ही कानपुर और दिल्ली में बढ़ रहे हैं।

 

दिल्ली तेजी से उभरता महानगर है जबकि कानपुर को WHO ने 2018 में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया था। शोधकर्ताओं ने बताया कि भारत में पीएम2.5 और नाइट्रोजन ऑक्साइड का बढ़ना वाहनों की तादाद, औद्योगिकीकरण बढ़ने तथा वायु प्रदूषण नीतियों के सीमित प्रभाव को दिखाता है। अध्ययन में दिल्ली, कानपुर और लंदन में वायु प्रदूषण फॉर्मल्डीहाइड में वृद्धि भी देखी गई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!