एलजी मनोज सिन्हा युवाओं को दे रहे हैं काम करने का मौका

Edited By Monika Jamwal,Updated: 15 May, 2021 12:44 PM

lg manoj sinha is giving chance to new faces in jk

जम्मू कश्मीर के डिप्टी गवर्नर मनोज सिन्हा युवाओं पर ज्यादा भरोसा दिाा रहे हैं । वह युवा हाथों में राज्य की कमान दे रहे हैं और इसकी शुरूआत पुलिसविभाग से हुई है।

जम्मू: जम्मू कश्मीर के डिप्टी गवर्नर मनोज सिन्हा युवाओं पर ज्यादा भरोसा दिाा रहे हैं । वह युवा हाथों में राज्य की कमान दे रहे हैं और इसकी शुरूआत पुलिसविभाग से हुई है। दो महीने में ही उन्होंने 53 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यही नहीं बल्कि दो महीने के भीतर ही उन्होंने पुलिस विीााग में कई बदलाव कर दिये हैं।


पुलिस के काम में काफी तेजी लाई गई है। डीआईजी रैंक से लेकर एसपी और डीएसपी रैंक तक में कई तबादले किए गए हैं। सूत्रों के अनुसारराजभवन को लगता है कि पुलिस पर लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए विभाग में फेरबदल जरूरी है और इससे यूटी की कानून व्यवस्था भी सही रहेगी। सिर्फ यहीनहीं बल्कि अभी भी चार एसपी रैंक के अधिकारी अपनी पोस्टिंग का इंतजा कर रहे हैं। इनमें राजेश्वर सिंह, ताहिर सज्जाद, बेनाम तोश और रमेश कुमार शामिल हैं। इनकी जगह पर दूसरे अधिकारी लगाए गए थे पर इन्हें अभी तक पोस्टिंग नहीं दी गई है। सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में तबादलों की एक लिस्ट आ सकती है। इनमें युवा चेहरों को ज्यादा महत्ता दी जाएगी।


सांबा, कठुआ, उधमपुर, रामबन, रियासी, पुंछ और राजोरी तथा कश्मीर में भी नये चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!