दिल्ली के LG के नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट, डाले आपत्तिजनक पोस्ट

Edited By ,Updated: 04 Jan, 2017 03:43 PM

lg of delhi made in the name of fake twitter accounts  post casts offensive

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट के सामने आते ही दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली : दिल्ली के एलजी अनिल बैजल के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट के सामने आते ही दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्विटर कंपनी से संपर्क कर 5 फर्जी अकाउंट को बंद करवा दिया है। साथ ही बंद होने वाले अकाउंट के हैंडलरों से जुड़ी सारी डिटेल मांगी है। ट्विटर से जानकारी मिलने के बाद उन हैंडलरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अफसरों के मुताबिक, एलजी अनिल बैजल के ऑफिस से 1 जनवरी को फर्जी अकाउंट हैंडल होने की शिकायत मिली थी। पता उस वक्त चला, जब शपथ लेने के बाद एलजी ऑफिस ने 1 जनवरी को ट्विटर पर ऑफिशल ट्विटर हैंडल बनाया था। इसका इस्तेमाल एलजी अनिल बैजल ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया था। इस अकाउंट पर हजारों फॉलोवर्स हो गए। इसी दौरान पता चला कि उनके नाम से कुछ फर्जी अकाउंट भी शुरू हो गए हैं और इन पर फर्जी और भ्रामक पोस्ट डाले जा रहे हैं।

इस मामले में फौरन दिल्ली पुलिस को एक्शन लेने को कहा गया। अनिल बैजल या दिल्ली एलजी के नाम से चल रहे अकाउंट और उसमें पोस्ट की गई आपत्तिजनक भाषा को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी फौरन हरकत में आई। उपराज्यपाल अनिल बैजल 1 जनवरी को ट्विटर पर आए हैं। बैजल के नाम से चल रहे फर्जी ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं को रीट्वीट करने के अलावा अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाया गया था। साथ ही, अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ लिखा जा रहा था। पुलिस ने ट्विटर को मेल भेजकर यह जानकारी मांगी है कि जो फर्जी अकाउंट चलाए गए, उनके ब्योरे क्या है और इनमें किसका हाथ है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!