उत्तर बंगाल में भारी बारिश से जनजीवन खतरे में, तीस्ता नहर से पर्यटक का शव बरामद

Edited By shukdev,Updated: 13 Jul, 2019 09:23 PM

life in danger from heavy rains in north bengal

उत्तर बंगाल में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने निचले इलाकों में बाढ़ और पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की स्थितियां उत्पन्न कर सामान्य जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी...

कोलकाता/ जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने निचले इलाकों में बाढ़ और पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की स्थितियां उत्पन्न कर सामान्य जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता हुए एक पर्यटक का शव जलपाईगुड़ी जिले के गजालदोबा से बरामद किया गया। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के पांच उप हिमालयी जिलों - दार्जिलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में रविवार तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। 

PunjabKesari

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस बीच न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं शनिवार से शुरू हो गईं। उन्होंने बताया कि ट्रेन सेवाएं बुधवार तक निलंबित कर दी गई थीं और सभी ट्रेनों का मार्ग कूचबिहार मार्ग से परिवर्तित कर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि तीस्ता, दियाना, लिश, घिश, राइदक, कालजनी, संकोष और जलढाका नदियों में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण ऐसा किया गया है। 

PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों 31 और 10 पर शनिवार को यातायात बहाल हो गया। निरंतर वर्षा के कारण हुए भूस्खलनों के चलते उत्तर बंगाल का सिक्किम और दोआर क्षेत्र का पिछले कुछ दिनों से सिलिगुड़ी के साथ संपर्क टूट गया है। मालबाजार, मोयनगरी और धुपगुरी कस्बों के कई इलाके जलमग्न हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से पर्वतीय इलाकों में कम से कम 35 छोटे से बड़े भूस्खलन की खबरें आई हैं। 

PunjabKesariनदियों में पानी का स्तर बढ़ जाने और निचले इलाकों में बाढ़ आने के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं राजस्थान के तीन पर्यटक और चालक सहित उनका वाहन 10 जुलाई को तीस्ता नदी में गिर गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लापता हुए चार व्यक्तियों में से तीन अब भी लापता है। इनमें से एक पर्यटक का शव तीस्ता नहर में बरामद किया गया। मृतक की पहचान राजस्थान निवासी अमन गर्ग के रूप में की गई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!