भारत में टीकाकरण की तैयारी! 70 हजार सरकारी और 30 हजार निजी निजी क्षेत्र के कर्मचारी करेंगे मदद

Edited By vasudha,Updated: 29 Nov, 2020 10:11 AM

list of vaccinees applying corona vaccine

कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए भारत में  कोरोना वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। अलग अलग कंपनियों ने अगले साल तक  बाजार में वैक्सीन उतारने का दावा किया है। इसी बीच सरकार ने भ्ती अपनी तैयारी पूरी करते हुए टीकाकरण अभियान के लिए सूची बना ली...

नेशनल डेस्क: कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिए भारत में  कोरोना  पर तेजी से काम चल रहा है। अलग अलग कंपनियों ने अगले साल तक  बाजार में वैक्सीन उतारने का दावा किया है। इसी बीच सरकार ने भी अपनी तैयारी पूरी करते हुए टीकाकरण अभियान के लिए सूची बना ली है। इस क्रम में सरकारी स्वास्थ्यकमियों को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा इसके साथ ही निजी अस्पताल के ऐसे कर्मी, जो टीकाकरण करने में सक्षम हैं उनकी सूची भी तैयार की जा रही है।

PunjabKesari

  यह भी पढ़ें: वैक्सीन बनाने में जुटी टीम  की पीएम मोदी ने की तारीफ, बोले- सरकार आपकी हर मदद के लिए तैयार

टीकाकर्मियों की बन रही लिस्ट
एक  सरकारी अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार  सार्वजनिक क्षेत्र में 70 हजार टीकाकर्मियों को इस अभियान में शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा निजी क्षेत्र के 30 हजार टीकाकर्मियों को भी अभियान में शामिल करने की योजना है। इनमें डॉक्टर, नर्स और लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। वैक्सीन आने के बाद पहले चरण में किसे दिया जाना है और किस क्षेत्र में कौन वैक्सीनेटर होगा यह डाटा भी आनलाइन किया जा रहा है। 

PunjabKesari

यह भी पढ़ें:  नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में CRPF का एक अधिकारी शहीद, सात जवान घायल

 मेडिकल विद्यार्थी भी करेंगे सहयोग 
अधिकारी के अनुसार एक सहयोगी के साथ कोई कुशल प्रशिक्षित टीकाकर्मी हर घंटे 20 से 25 लोगों को टीका लगा सकता है। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में सहयोग के लिए सरकारी मेडिकल कालेज व नर्सिंग कालेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की भी मदद ली जा सकती है। उनकी भी सूची तैयार की जा रही है। नियमित टीकाकरण अभियान में हर स्तर पर मेडिकल विद्यार्थी स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने की थी समीक्षा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को  कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा किया। उन्होंने अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वैज्ञानिकों ने खुशी जताई कि प्रधानमंत्री ने उनके साथ मुलाकात कर उनके साहस को बढ़ाया और टीका विकास के इस महत्वपूर्ण चरण में उनके प्रयासों में तेजी लाने के लिए उत्साहवर्धन किया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!