कोरोना वायरस को लेकल 3 साल के बच्चे ने दिया 'पॉवरफुल' VIDEO मैसेज, लोग हुए भावुक

Edited By Anil dev,Updated: 03 Apr, 2020 03:33 PM

lockdown corona virus childs powerful message chhattisgarh

देश में कोरोना वायरस हर दिन अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर सरेआम घूमते हुए भी दिखाई देते है।

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस हर दिन अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है। इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर सरेआम घूमते हुए भी दिखाई देते है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक छोटे से बच्चे की लोगों से घरों में रहने की मार्मिक अपील की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा हाथ में एक पोस्टर पकड़े हुए है जिसपर लिखा हुआ है कि 'आप लोगों के लिए मेरी मम्मी घर से बाहर हैं आप लोग अपने परिवार के लिए घर से बाहर मत निकलो." बच्चे का नाम मोहनीश सलाम है, जिसकी उम्र महज 3 साल है। मोहनीश की मां पुलिस विभाग में एसआई के पद पर कार्यरत हैं फिलहाल वह जगदलपुर के कोतवाली थाने में पदस्त हैं।  इस तीन साल के मासूम बच्चे की अपील सभी को भावुक कर रही है। 


देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हुई, अब तक 2,301 लोग पीड़ित
देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 2301 हो गई है, जिसमें 2088 लोग संक्रमित हैं।156 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है । 56 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लगभग सभी राज्यों में कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है। नआंध्र प्रदेश में 132 मामले सामने आए। इसमें 1 पूरी तरह से ठीक हो गया है और एक की मौत हो चुकी है। उसी तरह अंडमान निकोबार में 10 मामले सामने आए हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!