कोरोना का कहर: इन 3 राज्यों ने उड़ाई नींद, 24 घंटे में आए करीब 10 हजार नए केस

Edited By Anil dev,Updated: 20 Jun, 2020 12:52 PM

lockdown corona virus delhi rajsthan maharashtra

देश में कोरोना का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के 14,516 नये मामले सामने आये हैं तथा इस बीमारी से 375 और लोगों की मौत हो गयी जबकि 9120 मरीज रोगमुक्त भी हुए।

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के 14,516 नये मामले सामने आये हैं तथा इस बीमारी से 375 और लोगों की मौत हो गयी जबकि 9120 मरीज रोगमुक्त भी हुए। वहीं अगर कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर गौर करें तो 3 राज्यों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। पिछले 24 घंटे में देश में केवल 3 राज्यों में 10 हजार के करीब मामले सामने आए हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के 9079 मामले सामने आए हैं, जबकि देश के अन्य 33 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश को मिलाकर 5437 मामले सामने आए हैं। 

PunjabKesari

देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,68,269 सक्रिय मामलें
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गयी है तथा इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 12,948 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब तक कुल 2,13,831 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,68,269 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3827 मामले दर्ज किये गये और 142 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,331 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5893 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1935 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,773 हो गयी है। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 54,449 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 666 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 30,271 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। 

PunjabKesari

दिल्ली में कहर बनकर टूटा कोरोना का संक्रमण
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पिछले 24 घंटों में कहर बनकर टूटा और रिकॉर्ड 3137 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53,116 हो गया। इसी अवधि में 66 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2035 हो गयी। मृतक संख्या के हिसाब से दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राजधानी में 23,5691 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 26,141 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1618 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 18,159 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुये हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 15,785 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से से 488 लोगों की मौत हुई है जबकि 9638 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 

PunjabKesari

राजस्थान में भी जोरों पर है कोरोना प्रकोप
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 14,156 हो गयी है और अब तक 333 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,997 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 13,090 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 529 लोगों की मौत हुई है और अब तक 7303 लोग स्वस्थ हुये हैं। मध्य प्रदेश में 11,582 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 495 लोगों की इससे मौत हुयी है जबकि 8748 लोग स्वस्थ हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 8281 और आंध्र प्रदेश में 7961 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 124 और 96 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5680 हो गई है और अब तक इससे 75 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में 144, पंजाब में 92, बिहार में 50 , उत्तराखंड में 26, केरल में 21, ओडिशा और झारखंड में 11-11 , छत्तीसगढ़ में 10, असम में नौ , हिमाचल प्रदेश में आठ, पुड्डुचेरी में सात , चंडीगढ़ में छह, त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!