देश में 13 ऐसे राज्य जहां कोरोना के 500 से कम केस, 9 में किसी की भी नहीं हुई मौत

Edited By Anil dev,Updated: 10 Jun, 2020 03:57 PM

lockdown corona virus indian states

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 9985 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या पौने तीन लाख से अधिक हो गयी है तथा इस दौरान 279 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 7745 पर पहुंच गया है। वहीं देश में 13 राज्य हैं जहां अब भी कोरोना के...

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 9985 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या पौने तीन लाख से अधिक हो गयी है तथा इस दौरान 279 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 7745 पर पहुंच गया है। वहीं देश में 13 राज्य हैं जहां अब भी कोरोना के 500 से कम केस है। 

PunjabKesari

इन राज्यों में हैं 500 से कम केस 
दरअसल अंडमान निकोबार आइलैंड (33), अरुणाचल प्रदेश (57) , चंडीगढ़ (323), दादर नगर हवेली (22), गोवा (359), (हिमाचल प्रदेश 445), लद्दाख (108), मणिपुर (304), मेघालय (43), मिजोरम (88), नागालैंड (127), पुडुचेरी (127), सिक्किम (13) ऐसे राज्य हैं जहां पर 500 से कम केस देखें गए हैं। वहीं देश में 9 राज्य अभी भी ऐसे हैं, जहां कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है। यह राज्य हैं अंडमान निकोबार आइलैंड, अरुणाचल प्रदेश, दादर नगर हवेली, गोवा, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम। इसके साथ ही महाराष्ट्र की बात करें तो अकेले वहां ही 3289 लोगों अपनी जान गवां चुके हैं। 

PunjabKesari

 कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर गुजरात
 देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर है हालांकि मृतकों की संख्या के मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 21014 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1313 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 14365 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 11335 कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 301 लोगों की मौत हुई है जबकि 6669 लोग इससे ठीक हुए हैं। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 11245 हो गयी है तथा 255 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8328 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। 

PunjabKesari
 

मध्य प्रदेश में 9849 लोग कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 9849 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 420 लोगों की इससे मौत हो गयी है जबकि 6729 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 8985 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 415 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 3620 लोग ठीक हुए है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 5070 और कर्नाटक में 5921 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 77 और 66 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4346 हो गई है और 48 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 55, हरियाणा में 45 , बिहार में 32 , केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में आठ, छत्तीसगढ़ में छह, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच, असम में चार तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

असम में कोरोना के 42 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3,092 हुई
 असम में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 42 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,092 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंता बिस्वा शर्मा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। कोरोना वायरस के नये मामलों में नागांव के 19 और कोकराझार के 16 मामले शामिल हैं। असम में अब तक 1,097 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुये हैं और इस वायरस से पांच लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में 1,987 सक्रिय मामले हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!